Chhattisgarh

CG News- पूर्व एल्डरमेन पर गंभीर आरोप… महिला से दुष्कर्म, पीएम आवास दिलाने के नाम पर ठगे 50 हजार रुपये

CG News-बिलासपुर/ प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के बहाने एक महिला से दुष्कर्म और ठगी का मामला सामने आया है। शहर के गुरुनानक नगर निवासी पूर्व पार्षद एवं एल्डरमेन काशी रात्रे पर एक महिला ने दुष्कर्म, गर्भपात कराने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2002 में उसका विवाह हुआ था और वह 2003 से सिविल लाइन क्षेत्र में अकेली रह रही है। काशी रात्रे से उसकी जान-पहचान थी और वह उसे ‘भैया’ कहती थी।

महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसे पीएम आवास दिलाने का झांसा देकर पहले 20 हजार और फिर किस्तों में कुल 50 हजार रुपये लिए। 2 मार्च 2022 को आरोपी ने महिला की सहेली को पानी लाने भेजकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

महिला के अनुसार जब वह गर्भवती हुई, तो आरोपी ने जबरदस्ती गर्भपात की दवा खिलाकर उसका गर्भपात कराया। इसके बाद 20 जनवरी 2025 को आरोपी ने फिर से शारीरिक संबंध बनाकर धमकाया कि किसी को बताने पर जान से मार देगा।

पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी काशी राये की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिए हैं, लेकिन खबर लिखे जाने तक वह फरार है।

Back to top button