Chhattisgarh

CG News :’पैसा डबल’ स्कीम का भंडाफोड़, 1.15 करोड़ की ठगी में 8 गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार!

CG News :कांकेर: “दो महीने में आपकी रकम दोगुनी हो जाएगी!” – इस जादुई वादे के जाल में फंसाकर आम लोगों से एक करोड़ 15 लाख रुपये की महाठगी करने वाले एक शातिर गिरोह का कांकेर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।

रियल एस्टेट और फॉरेक्स ट्रेडिंग की आड़ में चल रहे इस गोरखधंधे में पुलिस ने अब तक कंपनी की CEO समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इस बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 लाख रुपये कैश भी बरामद किया है, हालांकि घोटाले का मुख्य मास्टरमाइंड अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला ने खुलासा करते हुए बताया कि यह गिरोह अफशा प्रॉपर्टी प्राइवेट लिमिटेड और आगाज इंफॉर्मल्टी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड जैसी फर्जी कंपनियों के नाम पर काम कर रहा था। इस घोटाले का सरगना कंपनी का डायरेक्टर जगन्नाथ टांडी और उसकी पत्नी व कंपनी की CEO अंजूलिका पटेल थी। ये लोग भोले-भाले लोगों को अविश्वसनीय ऑफर्स देकर फंसाते थे

मामले का खुलासा तब हुआ जब एक पीड़ित ने 21 मई को कांकेर थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की। शुरुआती जांच में ही पुलिस ने कंपनी की CEO अंजूलिका पटेल समेत जयप्रकाश बघेल और जितेंद्र देशमुख को धर दबोचा।

जब इनसे सख्ती से पूछताछ हुई, तो घोटाले की परतें खुलती चली गईं और ठगी का आंकड़ा 1 करोड़ 15 लाख रुपये तक जा पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए दुर्ग, भिलाई और रायपुर जैसे बड़े शहरों में ताबड़तोड़ दबिश दी और गिरोह के 5 अन्य सदस्यों—शिवकुमार राजपूत, गोविंद बाघ, श्याम कुमार भोई, विजय कुमार शर्मा और अनिल केशरवानी—को भी गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने सभी 8 आरोपियों को न्यायालय में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। एसपी एलिसेला ने स्पष्ट किया है कि मामले का मुख्य आरोपी जगन्नाथ टांडी अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की विशेष टीमें जुटी हुई हैं।

साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी है कि इस गिरोह के लिए काम करने वाले उन एजेंटों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जो कमीशन के लालच में लोगों को फंसाकर उनका पैसा इन फर्जी स्कीमों में लगवाते थे।

Back to top button