जिला स्तरीय कोपटा एक्ट की बैठक सम्पन्न

बलरामपुर(पृथ्वी लाल केशरी)कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर रमनलाल, वनमंडलाधिकारी आलोक बाजपेई की उपस्थिति में जिला स्तरीय नार्काे समन्वय समिति की मासिक आयोजित बैठक में नशीली दवाओं और मादक पदार्थों के अवैध व्यापार को रोकने के लिए प्रभावी रणनीति बनायी गई।
कलेक्टर ने कहा कि कोटपा एक्ट के तहत स्कूलों और कॉलेजों के पास तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर एवं अवैध संचालित हो रहे क्लीनिक,दवा दुकान और झोलाछाप डॉक्टरों पर तत्काल कार्रवाई करें।
इसके लिए एसडीएम सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों को निरंतर मॉनिटरिंग करना होगा।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले के सभी चेक पोस्ट पर सुरक्षा एवं निगरानी व्यवस्था के लिए वहां स्थापित सभी सीसीटीवी कैमरे सदैव चालू अवस्था में रहना चाहिए।
ताकि वाहनों की आवाजाही,संदिग्ध गतिविधियों एवं अवैध परिवहन पर प्रभावी निगरानी रखी जा सकेगी। अपर कलेक्टर आर.एस. लाल,आर.एन पाण्डेय,अभिषेक गुप्ता, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।