Chhattisgarh

CG News-डीईओ ने किया मूल्यांकन केन्द्र का निरीक्षण

CG News-बेमेतरा। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में चल रहे हाईस्कूल , हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा 2025 के केन्द्रीय मूल्यांकन 2025 के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के द्वारा बनाये गये बेमेतरा जिले के एकमात्र मूल्यांकन केन्द्र शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में मूल्यांकन करने के लिए हाईस्कूल परीक्षा में 38285 एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 22950 उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त हुई है।

27 मार्च तक 11503 उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन हो गया है। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे ने बताया कि मूल्यांकन कार्य के लिए शिक्षकों को कार्य मुक्त करने के लिए प्राचार्यों को पहले ही पत्र दिया जा चुका है। मूल्यांकन के लिए शिक्षकों को कार्यमुक्त किये जाने के निर्देश के बाद लगभग 400 मूल्यांकन कर्ता प्रतिदिन मूल्यांकन केंद्र पहुंच रहे हैं, और मूल्यांकन कर रहे है।

उन्होंने बताया कि मूल्यांकन की प्रगति संतोषजनक है।

मूल्यांकन कार्य बोर्ड द्वारा तय सीमा से पहले ही पूर्ण हो जायेगा। मूल्यांकन केंद्र निरीक्षण के समय साथ में बोर्ड परीक्षा के जिला नोडल अधिकारी एसपी कोशले भी जिला शिक्षा अधिकारी के साथ पूरे समय तक रहे। मूल्यांकन कार्य हेतु शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा के प्राचार्य संतराम साहू को मूल्यांकन केंद्राध्यक्ष बनाया गया है।

Back to top button