Chhattisgarh

CG News: मुख्य सूचना आयुक्त चयन की प्रक्रिया तेज, चार सदस्यीय सर्च कमेटी गठित

CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) के चयन की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। इसके लिए चार सदस्यीय सर्च कमेटी का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता एसीएस मनोज पिंगुआ कर रहे हैं। इस कमेटी में IAS निहारिका बारिक, सोनमणि बोरा और अविनाश चंपावत सदस्य के रूप में शामिल हैं। अब तक 58 लोगों ने इस पद के लिए आवेदन किया है।

राज्य में पिछले तीन वर्षों से मुख्य सूचना आयुक्त का पद रिक्त है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद अब चयन प्रक्रिया में तेजी लाई गई है। सर्च कमेटी को आवेदनों की जांच कर योग्य उम्मीदवारों की अनुशंसा करने का दायित्व सौंपा गया है।

मुख्य सूचना आयुक्त के अंतिम चयन के लिए तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय कमेटी का गठन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भी शामिल होंगे। संभावना है कि विधानसभा का बजट सत्र (24 फरवरी से शुरू) के दौरान इस पर चर्चा हो सकती है।

इस पद के लिए मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पूर्व डीजीपी अशोक जुनेजा, पूर्व मुख्य सचिव आरपी मंडल, पूर्व डीजीपी डीएम अवस्थी, वर्तमान सूचना आयुक्त नरेंद्र शुक्ला, रिटायर्ड IAS उमेश अग्रवाल, संजय अलंग और पूर्व सूचना आयुक्त मनोज त्रिवेदी समेत कुल 58 लोगों ने आवेदन किया है।

मुख्य सूचना आयुक्त चयन प्रक्रिया के बीच, मुख्य सचिव पद पर बदलाव की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि बजट सत्र के बाद अमिताभ जैन को मुख्य सूचना आयुक्त बनाया जा सकता है।

Back to top button