Chhattisgarh

CG NEWS:केंद्र सरकार की नीतियां, मजदूरों के हितों पर सीधा हमला हैं,बिश्रामपुर SECL में एटक का कार्यकर्ता सम्मेलन

CG NEWS:बिश्रामपुर ।संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) का एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन “एटक से जुड़िए, एटक के साथ मिलकर संघर्ष कीजिए” की थीम पर बिश्रामपुर स्थानीय ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। इस सम्मेलन में लगभग 550 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉ. हीरालाल ने की। इस दौरान सीटू के कॉ. अरुण सुदेवन ने अपने 10 साथियों के साथ और अन्य संगठनों से करीब 50 कर्मचारियों ने एटक की सदस्यता ली, जिसमें 25 महिला कार्यकर्ता भी शामिल रहीं।

कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि कॉ. अजय विश्वकर्मा (महासचिव, एसकेएमएस – एटक) थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कॉ. कन्हैया सिंह (केंद्रीय अध्यक्ष), बैकुंठपुर क्षेत्र के अध्यक्ष महेश यादव, भटगांव क्षेत्र के सचिव कॉ. अतुल गुप्ता और अध्यक्ष कौशल चंद्र उपस्थित थे। सम्मेलन की जानकारी देते हुए क्षेत्रीय सचिव कॉ. पंकज गर्ग ने बताया कि बिश्रामपुर क्षेत्र में एटक की गतिविधियां लगातार तेज़ हो रही हैं। संगठन ने न सिर्फ ठेका मजदूरों के वेतन, बोनस, एरियर्स और अन्य सुविधाओं को लेकर ऐतिहासिक संघर्ष किए, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर भी सक्रियता दिखाई है।

मुख्य अतिथि कॉ. अजय विश्वकर्मा ने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां मजदूरों के हितों पर सीधा हमला हैं। चार श्रम कोड बिल पूरी तरह मजदूर विरोधी हैं और केवल उद्योगपतियों को फायदा पहुचाने के लिए बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन नीतियों के विरोध के लिए एटक को और मजबूत करना होगा और सदस्यता बढ़ाने पर विशेष ध्यान देना होगा। कॉ. कन्हैया सिंह ने कहा कि एटक की 105 वर्षों की संघर्षपूर्ण विरासत रही है। यह संगठन आज़ादी की लड़ाई का साक्षी रहा है और अंग्रेज़ों से सीधी टक्कर ली है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इसी जुझारूपन के साथ आगे भी तैयार रहें।

सम्मेलन में बिश्रामपुर उपक्षेत्रों के सचिव कॉ. राजेश त्रिपाठी, कॉ. विनोद सिंह, कॉ. सजल मित्र, कॉ. आर.के. द्विवेदी, कॉ. कामदेव सिंह, कॉ. सलमान खान, कॉ. अखय, कॉ. सविंदर पासवान और ठेका श्रमिक धर्मजीत ने भी अपने विचार रखे। मंच का संचालन कॉ. व्हीसी जैन और कॉ. राजेंद्र प्रसाद ने किया। सभी कार्यकर्ताओं को स्मृति चिह्न स्वरूप एटक का प्रतीक चिन्ह वाला लाल छाता भेंट किया गया। सम्मेलन को सफल बनाने में एटक के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मेहनत की। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ सम्मेलन संपन्न हुआ।

Back to top button