Bilaspurcrime

CG NEWS:बिलासपुर में तीन तलाक का मामला, जुर्म दर्ज़

CG NEWS: बिलासपुर में एक महिला ने अपने पति पर ‘तीन तलाक’ देकर घर से निकालने का आरोप लगाया है, । इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

बिलासपुर में दहेज प्रताड़ना के बाद ‘तीन तलाक’ बोलकर पत्नी को घर से निकाला, पति के खिलाफ FIR दर्ज बिलासपुर शहर के तारबाहर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला ने अपने शौहर (पति) और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और फिर ‘तीन तलाक’ बोलकर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है। पीड़िता का निकाह दिसंबर 2022 में सुपेला भिलाई निवासी नासिर अली से हुआ था।

पीड़िता की शिकायत के अनुसार, निकाह के मात्र 10-15 दिन बाद से ही पति नासिर और सास उसे कम दहेज लाने, दहेज में बाइक लाने और चारित्रिक लांछन लगाकर प्रताड़ित करने लगे थे। ससुराल में अनबन को लेकर पीड़िता के परिवार वालों ने नासिर और उसके परिजनों को समझाने की कोशिश भी की थी, और सामाजिक जमात की बैठकें भी हुईं, लेकिन प्रताड़ना जारी रही। आखिरकार, पति नासिर ने एक दिन तीन बार ‘तलाक, तलाक, तलाक’ बोलकर पीड़िता को घर से निकाल दिया।

पीड़िता ने परिजनों के साथ इसकी शिकायत बिलासपुर महिला थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने पति नासिर, सास सहित अन्य के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण एक्ट 2019, दहेज प्रताड़ना और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Back to top button