Chhattisgarh

CG NEWS:बलौदाबाजार-भाटापारा: सेन जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

CG NEWS:बलौदाबाजार-भाटापारा, सेन/श्रीवास (नाई) समाज ने 25 अप्रैल को संत शिरोमणी श्री सेन जी महाराज की जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर आज बलौदाबाजार-भाटापारा कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। सेन संगवारी सामाजिक उत्थान मंच के जिला संयोजक अंजय श्रीवास के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि देशभर में साधु-संतों और महापुरुषों की जयंती पर मांस-मदिरा की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहता है, जो समाज में सकारात्मक संदेश देता है। छत्तीसगढ़ में लाखों सेन/श्रीवास समाज के लोगों के लिए संत श्री सेन जी महाराज पूज्यनीय हैं। इसलिए 25 अप्रैल को
जयंती धूमधाम से मनाई जाती है। समाज की सेवा भावना को देखते हुए इस दिन सार्वजनिक अवकाश की आवश्यकता है, ताकि स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालयों में अध्ययनरत छात्र एवं कर्मचारी जयंती कार्यक्रम में शामिल हो सकें। वर्तमान में इस दिन ऐच्छिक अवकाश घोषित है, जिसके कारण समाज के लोग पूर्ण रूप से भागीदारी नहीं कर पाते।

बताया गया कि प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात जिला कलेक्टर से हुई, जिन्होंने सहजता से समाज के मुद्दों, शिक्षा, कार्य और जिले में सेन समाज की जनसंख्या के बारे में जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने ज्ञापन के विषय पर भी विस्तृत चर्चा की है । प्रतिनिधि मंडल में सेन संगवारी सामाजिक उत्थान मंच के प्रदेश कोषाध्यक्ष नूतन सेन, सहसचिव नागेश सेन, नगर के सेलून व्यवसायी मोहन सेन सहित अन्य समाजसेवी शामिल थे।

सेन संगवारी सामाजिक उत्थान मंच ने इस मांग को शासन तक पहुंचाने और समाज के हित में सकारात्मक कदम उठाने की अपील की है।

Back to top button
close