Chhattisgarh

CG News : शेयर मार्केट में पैसा दोगुना करने का झांसा देकर 14 लाख की ठगी, दो गिरफ्तार

जयनगर पुलिस ने एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर तत्परता दिखाते हुए अहमद रजा अंसारी और महबूब हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

CG News :जयनगर पुलिस ने एक बड़े ठगी मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने शेयर मार्केट में निवेश कर पैसे दोगुना करने का झांसा देकर पीड़ित से कुल 14 लाख रुपए की ठगी की।

पीड़ित रकीबुल ने पुलिस को बताया कि अहमद रजा अंसारी और महबूब हुसैन उर्फ अहमद सहित दो अन्य ने उसे भरोसा दिलाया था कि उसके निवेश किए गए पैसे तीन माह के भीतर दोगुने हो जाएंगे।

CG News :रकीबुल ने 25 सितंबर 2024 को पहली बार 7 लाख रुपए नगद दिए। इसके बाद उसने अहमद रजा के बैंक खाते में कई किस्तों में अतिरिक्त 7 लाख रुपए जमा किए।

तीन महीने बीत जाने के बाद भी जब उसे कोई रिटर्न नहीं मिला, तो उसने पैसे वापस मांगना शुरू किया। इस पर अहमद रजा ने 28 लाख रुपए का चेक दिया, लेकिन वह चेक बैंक में बाउंस हो गया। इसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।

जयनगर पुलिस ने एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर तत्परता दिखाते हुए अहमद रजा अंसारी और महबूब हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बैंक दस्तावेज, एटीएम कार्ड, चार कंप्यूटर मॉनिटर और एक सीपीयू जब्त किया है, जो ठगी में उपयोग किए गए बताये जा रहे हैं। वहीं, इस मामले में दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

Back to top button