CG NEWS:शादी के दो दिन बाद दुल्हन गायब….. 11 महीने से न्याय की आस में भटक रहा दूल्हा….!

CG NEWS:बिलासपुर ।छत्तीसगढ़ के जैजैपुर क्षेत्र से एक ऐसी सच्ची दास्तान सामने आई है, जो रिश्तों की नाज़ुकता, समाज की जड़ता और व्यवस्था की निष्क्रियता पर करारा तमाचा है। यह कहानी है अशोक कुमार साहू की — एक आम युवक, जो अपनी नई दुल्हन के साथ जीवन की शुरुआत करने ही वाला था, लेकिन उसे जो मिला वो था धोखा, तिरस्कार और एक अंतहीन इंतज़ार।
मामला कुछ इस तरह का है – 2 जुलाई 2024 को जैजैपुर के कोटेतरा निवासी अशोक साहू की शादी बड़े ही धूमधाम से सारंगढ़-बिलाईगढ़ क्षेत्र की छाया साहू से हुई। पर यह खुशियाँ महज दो दिनों की मेहमान थीं। 4 जुलाई की रात, छाया अपने साथ नकदी, जेवर और कपड़े लेकर रहस्यमय ढंग से घर से गायब हो गईं।
5 जुलाई को अशोक के परिजनों ने तत्काल जैजैपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई, लेकिन इसके बाद जो हुआ वह और भी चौंकाने वाला है। आरोप है कि 11 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस ने न तो कोई ठोस जांच की, न ही आरोपी महिला या उसके प्रेमी पर कोई कार्रवाई। इतना ही नहीं, कुछ दिन पहले जब छाया साहू स्वयं अपने कथित प्रेमी के साथ थाने पहुंचीं, तो पुलिस ने उल्टे चुप्पी साध ली।
पीड़ित अशोक कुमार सहू का कहना है कि “थाना और समाज – दोनों ही मेरे साथ न्याय नहीं कर रहे। क्या मैं इंसाफ की उम्मीद छोड़ दूं?”
अशोक का संघर्ष केवल कानूनी नहीं, सामाजिक भी है। समाज के कुछ जिम्मेदार लोगों से उन्होंने दोबारा विवाह की अनुमति मांगी, लेकिन वहां भी उन्हें टालने की राजनीति का सामना करना पड़ा। नाम न छापने की शर्त पर एक सामाजिक पदाधिकारी ने बताया कि कुछ रसूखदार लोग जानबूझकर इस मुद्दे को खींच रहे हैं, ताकि ‘समाज की इज़्ज़त’ बनी रहे – भले ही एक युवक की ज़िंदगी तबाह हो जाए।