Chhattisgarh

CG News- 4 नए मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण का टेंडर निरस्त

CG News-रायपुर। सीजीएमएससी ने आखिरकार 4 नए मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण का  टेंडर निरस्त कर दिया है।सीजीएमएससी की एमडी पदमिनी भोई ने स्वास्थ्य सचिव  से इसकी सिफार्श की है और चारों मेडिकल कॉलेजों का अलग-अलग टेंडर करने की इजाजत मांगी है।

पद्मिनी भोई साहू सीजीएमएससी की एमडी ने स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया को भेजे पत्र में कहा है कि निर्धारित दर से 544 करोड़ ओवर रेट होने की वजह से टेंडर निरस्त किया जाता है।

एमडी ने चारों मेडिकल कॉलेजों का टेंडर अलग-अलग करने के लिए स्वास्थ्य सचिव से अनुमति मांगी है।

सीजीएमएससी के लेटर के बाद चारों मेडिकल कालेजों का टेंडर किस रुप में किया जाए, इस पर कमिश्नर मेडिकल एजुकेशन से ओपिनियन मांगा है। छत्तीसगढ़ में बनने वाले चार मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग बनाने में 500 करोड़ से अधिक का गोलमाल करने की तैयारी की जा रही थी। इसे लेकर आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने भी सरकार से रद्द करने की मांग की थी।

इससे पहले सीजीएमएससी ने चारों मेडिकल कॉलेजों के टेंडर को क्लब कर 1020 करोड़ का टेंडर निकाला, जिससे देश की दो कंपनियां ही क्वालिफाई कर पाई।

वो भी वास्तविक रेट से 53 और 58 परसेंट अधिक रेट कोट किया।

सीजीएमससी के अफसरों ने 500 करोड़ से अधिक के भ्रष्टाचार की सजिश को अंजाम देते हुए मनेंद्रगढ़, कवर्धा, गीदम और जांजगीर मेडिकल कॉलेजों के टेंडर को क्लब करते हुए 1020 करोड़ कर दिया।

Back to top button