CG News- तीरथगढ़ जलप्रपात में आंध्र से घूमने आए 17 वर्षीय किशोर की झरने में डूबने से दर्दनाक मौत
तीरथगढ़ वाटरफॉल में गिरने से 17 साल के नाबालिग की मौत हो गई है। कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की टीम ने नाबालिग का शव ढूंढ निकाला है। वो परिजनों के साथ आंध्र प्रदेश से घूमने आया था। रविवार की सुबह हादसा हो गया।

CG News/छत्तीसगढ़ के बस्तर स्थित प्रसिद्ध तीरथगढ़ जलप्रपात में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। आंध्र प्रदेश से परिवार संग घूमने आए एक 17 वर्षीय किशोर की पानी में डूबने से मौत हो गई, जिससे खुशियों भरा माहौल पल भर में मातम में बदल गया। कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की टीम ने किशोर के शव को बरामद किया।
जानकारी के अनुसार, आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम निवासी रवि शंकर अपने परिवार और 17 वर्षीय बेटे सात्विक के साथ बस्तर की खूबसूरती निहारने आए थे।
रविवार सुबह वे सभी तीरथगढ़ जलप्रपात पहुंचे। परिवार के सदस्य झरने के पास प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले रहे थे और मौज-मस्ती कर रहे थे। इसी दौरान, दुर्भाग्यवश सात्विक अनजाने में गहरे पानी की ओर चला गया और देखते ही देखते डूबने लगा।
चीख-पुकार और बचाव के प्रयास
बेटे को डूबता देख परिजनों ने चीख-पुकार मचा दी। उनकी आवाज सुनकर आसपास मौजूद अन्य पर्यटक, पुलिस के जवान और सुरक्षा गार्ड तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े। तत्काल गोताखोरों की टीम को भी सूचना दी गई। हालांकि, पानी में डूबने के कारण नाबालिग सात्विक की जान चली गई थी।
घंटों बाद मिला शव, पर्यटकों को चेतावनी
गोताखोरों की टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद किशोर के शव को पानी से बाहर निकाला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। इस हृदयविदारक घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य पर्यटकों को भी जलप्रपात के खतरनाक हिस्सों और गहरे पानी के पास न जाने की सख्त हिदायत दी गई है।