Chhattisgarhआपणों राजस्थान

Cg mausam: 18 जिलों में विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी

CG mausam।छत्तीसगढ़ में मौसम ने अचानक करवट ली है। गुरुवार को राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में तेज आंधी और बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ। कई स्थानों पर पेड़, बिजली के खंभे और अस्थायी ढांचे गिर गए।

Cg mausam।वहीं, आज मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें तेज हवाएं, आकाशीय बिजली और गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है।

सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, कोरिया और बलरामपुर।

इन सभी जिलों में 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई।

मौसम विभाग ने आज राजस्थान के 30 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे पहले गुरुवार को जयपुर, जैसलमेर, भीलवाड़ा और पाली में आंधी के साथ बारिश हुई और कई जगह ओले भी गिरे। इसके अलावा जोधपुर और चित्तौड़गढ़ में बादल छाए। इसके कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

राजधानी जयपुर में दिन भर तेज धूप और गर्मी के बाद शाम को करीब 7.15 बजे कुछ इलाकों में बारिश हुई। इस दौरान विद्याधर नगर और हरमाड़ा क्षेत्र में ओले भी गिरे। बारिश के बाद लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली।

उधर, जयपुर ग्रामीण के चौमूं इलाके में तेज आंधी के बाद शाम करीब 7 बजे बारिश हुई। इस दौरान ईटावा भोपजी गांव में ओले भी गिरे।जयपुर में तूफान, बारिश और ओलावृष्टि से हरमाड़ा क्षेत्र में लोहामंडी की 4c कॉलोनी में बिल्डिंग की छत पर लगा सोलर पेनल नीचे आ गिरा। पैनल बिजली के तारों पर गिरने से इलाके की बत्ती गुल हो गई।

Back to top button
close