CG Government E Office System: कागजों का जमाना खत्म! अब ई-ऑफिस से दौड़ेंगी सरकारी फाइलें, कामकाज होगा और भी स्मार्ट
कागजी फाइल भेजने की पुरानी व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। हालांकि जिन दफ्तरों में फिलहाल ई-ऑफिस की सुविधा नहीं है, वहां शासकीय ईमेल का उपयोग करके अस्थायी तौर पर काम किया जाएगा।

CG Government E Office System: छत्तीसगढ़ में सरकारी कामकाज की तस्वीर अब पूरी तरह से बदलने जा रही है। राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए मंत्रालय और तमाम विभागों के बीच होने वाले पत्राचार को पूरी तरह डिजिटल करने का फैसला लिया है।
अब फाइलें हाथों में लेकर एक टेबल से दूसरी टेबल तक दौड़ेंगी नहीं, बल्कि ऑनलाइन दौड़ेंगी। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने इस संबंध में सख्त आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब सभी शासकीय पत्राचार केवल ई-ऑफिस सिस्टम या ई-रिसीप्ट के माध्यम से ही किया जाएगा।
CG Government E Office System/यह कदम पारदर्शिता बढ़ाने, पर्यावरण संरक्षण और प्रशासनिक दक्षता को सुधारने के उद्देश्य से उठाया गया है। आदेश के अनुसार, अब किसी भी विभाग या जिला कार्यालय से मंत्रालय को भेजे जाने वाले दस्तावेज केवल डिजिटल माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।
कागजी फाइल भेजने की पुरानी व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। हालांकि जिन दफ्तरों में फिलहाल ई-ऑफिस की सुविधा नहीं है, वहां शासकीय ईमेल का उपयोग करके अस्थायी तौर पर काम किया जाएगा।
CG Government E Office System/कुछ विशेष दस्तावेज, जैसे कोर्ट के आदेश या अन्य कानूनी कागजात, की हार्डकॉपी अभी भी मान्य होगी। लेकिन सामान्य प्रशासनिक कार्यों के लिए अब डिजिटल प्लेटफॉर्म ही एकमात्र रास्ता होगा।
मुख्य सचिव ने सभी विभाग प्रमुखों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि यह आदेश तत्काल सभी अधिकारियों और कर्मचारियों तक पहुंचा दिया जाए, ताकि किसी को कोई भ्रम न रहे।