CG Education News: कक्षा 5वीं की परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने पर दो शिक्षिकाएं निलंबित

CG Education News: बलरामपुर/राजपुर विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला उधेनूपारा में कक्षा 5वीं की परीक्षा को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने शिक्षा व्यवस्था की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
CG Education News:परीक्षा में किसी अन्य छात्रा को बैठाकर असली छात्रा की जगह परीक्षा दिलाई गई, जिसकी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजपुर ने जांच के आदेश दिए। तीन सदस्यीय संयुक्त जांच समिति की जांच में यह आरोप पूरी तरह से प्रमाणित पाया गया।
CG Education News:जांच में यह स्पष्ट हुआ कि शाला में पदस्थ प्रधान पाठक प्रमिला तिग्गा और सहायक शिक्षिका नीलू केरकेट्टा ने मिलकर फर्जी तरीके से परीक्षा दिलवाने की योजना को अंजाम दिया। यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-03 का उल्लंघन है, जो सरकारी कर्मचारी की निष्पक्षता और ईमानदारी पर सीधा आघात करता है।
घोर लापरवाही और शासकीय जिम्मेदारी की उपेक्षा के चलते जिला शिक्षा अधिकारी डी. एन. मिश्रा ने तिग्गा और केरकेट्टा को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1)(क) के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलंबन की अवधि में दोनों शिक्षकों का मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, शंकरगढ़ नियत किया गया है। इस दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता प्राप्त होगी।