Chhattisgarh
CG Budget Session: तदर्थ चिकित्सकों के नियमितीकरण का मामला,स्वास्थय मंत्री ने बताया कब तक होंगे नियमित

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
CG Budget Session: तदर्थ चिकित्सको को नियमित करने संबंधी प्रकरण विभाग में विचाराधीन है.स्वस्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने यह जानकारी एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी . राघवेन्द्र कुमार सिंह ने जानना चाह कि तदर्थ चिकित्सकों को नियमित करने हेतु शासन की क्या योजना है तथा कब तक नियमित किया जावेगा ?
क्या शासन ने लोकसेवा आयोग से नियमितीकरण करने के लिए अनुमोदन लिया है? यदि हां तो उसकी कार्यवाही की कापी उपलब्ध करावे ।CG Budget Session
जिसके जवाब में लोक स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि तदर्थ चिकित्सको को नियमित करने संबंधी प्रकरण विभाग में विचाराधीन है। निश्चित समय सीमा बताया जाना संभव नहीं।