वेलेंटाइन डे पर टूटी शादी, दहेज में मांगी थार और 10 लाख कैश

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वेलेंटाइन डे के दिन एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया।
शादी के ठीक एक दिन पहले दूल्हे और उसके परिवार ने दुल्हन के पिता के सामने थार गाड़ी और 10 लाख रुपये कैश की मांग रख दी। इतनी बड़ी और अचानक आई डिमांड को सुनकर दुल्हन के परिवार वाले सन्न रह गए और उन्होंने असमर्थता जताई। इसके बाद दूल्हे और उसके पिता ने बारात लाने से इनकार कर दिया, जिससे शादी टूट गई।
तीन साल से चल रही थी शादी की बातचीत
यह मामला भोपाल के नारियल खेड़ा गांव का है, जहां रहने वाली निकिता भिलाला की शादी राजगढ़ निवासी राहुल चौहान के साथ तय हुई थी। दोनों परिवारों के बीच तीन साल से शादी की बातचीत चल रही थी और 14 फरवरी, वेलेंटाइन डे के दिन शादी होनी थी।
दुल्हन पक्ष ने सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं, शादी समारोह के लिए भोपाल के लालघाटी स्थित स्वागत मैरिज गार्डन बुक किया गया था, जहां मेहमान भी समय से पहुंच चुके थे।
शादी से ऐन पहले बढ़ाई गई दहेज की मांग
शादी से ठीक पहले लड़के वालों ने अचानक थार गाड़ी और 10 लाख रुपये कैश की मांग कर दी। पहले से ही शादी में करीब 15 लाख रुपये खर्च कर चुके दुल्हन के परिवार ने इतनी बड़ी रकम का इंतजाम करने में असमर्थता जताई। इसके बाद दूल्हे के पिता ने बारात लाने से साफ इनकार कर दिया।
पुलिस में शिकायत, न्याय की गुहार
दुल्हन पक्ष ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की गुहार लगाई है। दुल्हन के पिता ने बताया कि दूल्हे के पिता गोपाल सिंह चौहान भोपाल में एक थाने में दरोगा हैं और बारात राजगढ़ के छापीहेड़ा खेड़ा गांव से भोपाल आने वाली थी, लेकिन देर रात तक इंतजार करने के बाद भी बारात नहीं आई।