Chhattisgarh

सुबरा में खारून नदी पर बनेगा पुल, सालों पुरानी मांग पूरी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय हमारे लिए दशरथ मांझी जैसे साबित हुए : कल्पना भोय

रायगढ़ (मनीष जायसवाल) ।एक विकास कार्य की सूत्रधार जनपद पंचायत लैलूंगा की सभापति कल्पना भोय के नेतृत्व में बरसों पुरानी एक मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है…। जानकारी देते हुए वे बताती है कि पिछली सरकार में रायपुर की दूरी और वर्तमान सरकार में कैंप कार्यालय बगिया की नजदीकी ने हमारी बरसों पुरानी एक मांग को आखिर मान ही लिया..। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय हमारे लिए दशरथ मांझी जैसे साबित हुए हैं..! सुबरा में खारून नदी पर बनने वाले पुल से लैलूंगा ब्लॉक के 15 ग्राम पंचायतों को सीधा लाभ मिलेगा। पहले जहां बरसात में नदी पार करना जोखिम भरा था, अब वहां आवागमन सरल होगा।
कल्पना भोय कहती है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पड़ोसी जिले रायगढ़ में अब विकास की बयार तेज़ हो गई है। ग्राम पंचायत सुबरा के सलिहा पारा में खारून नदी पर पुल निर्माण का कार्य जल्द शुरू होने जा रहा है..! यह वही पुल है जिसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने कई बार शासन-प्रशासन के सामने अपनी मांग रखी थी। इस मांग को मूर्त रूप देने में सभापति कल्पना भोय, जनपद सदस्य सुबरा, सरपंच घुराई गुलाब सिदार, सरपंच गेरू पानी, सरपंच कोड़केल सहित 15 ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों की अहम भूमिका रही है।
इन सभी ने मुख्यमंत्री से कैंप कार्यालय बगिया में मुलाकात कर पुल निर्माण की मांग को प्रमुखता से रखा था। कल्पना भोय ने बताया कि रायपुर की दूरी और कैंप कार्यालय बगिया की नजदीकी ने इस बार हमारी आवाज़ को सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचाया..। नतीजतन यह मांग राज्य सरकार के बजट में शामिल की गई और अब विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ होने जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 6 अक्टूबर को रायगढ़ में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया और राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में ग्राम पंचायत सुबरा सलिहा पारा में उच्च पुलिया का विधिवत भूमिपूजन किया गया..। इस अवसर पर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता, पंच-सरपंच और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे..।
Back to top button
close