नाबालिग बेटियों से दरिंदगी… दोनों दरिंदे गिरफ्तार…दुष्कर्मी सलाखों के पीछे

बिलासपुर… जिले में बेटियों की इज़्ज़त से खिलवाड़ करने वाले दो दरिंदों की करतूत सामने आई है। सरकंडा और कोटा थाना क्षेत्रों में अलग-अलग घटनाओं में नाबालिग बालिकाओं से दुष्कर्म करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में दबोचकर सलाखों के पीछे पहुँचा दिया है।
मोहल्ले का दरिंदा करता रहा शोषण
सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाला गोल्डी उर्फ छत्रपाल प्रसाद केंवट ने अपने ही मोहल्ले की 10वीं की छात्रा को जुलाई 2025 से धमकाकर लगातार शारीरिक शोषण किया। जब पीड़िता ने यह बात परिजनों को बताई तो आरोपी ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता की रिपोर्ट पर सरकंडा पुलिस ने अपराध दर्ज कर सिर्फ 12 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया।
बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म
कोटा थाना क्षेत्र में अग्निवेश सारथी उर्फ गोल्डी उर्फ सीटू सारथी ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए अपहृता को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
पुलिस की सख्ती और संवेदनशीलता
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह के निर्देश पर दोनों मामलों में सरकंडा और कोटा पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई कर यह स्पष्ट संदेश दिया है कि नाबालिगों से दरिंदगी करने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
अपराधियों का घर जेल
रजनेश सिंह ने बताया कि 12 घंटे के भीतर और उपयोग को गिरफ्तार कर लिया गया है । दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया । उन्होंने दोहराया क अपराधियों का समाज में कोई स्थान नहीं है ।उन्हें हर हालत में जेल भेजा जाएगा ।कठोर से कठोर सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।