Bilaspur

बिलासपुर में नशे का काला सच: शराबी भाई ने की भाई की हत्या… अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार

बिलासपुर…नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज़ हो चला है। साथ ही यह भी उजागर हो रहा है कि शराब का ज़हर किस तरह घरों में दरार डाल रहा है और समाज में अपराध को जन्म दे रहा है। बिलासपुर जिले में दो अलग-अलग मामलों में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपने ही भाई की हत्या कर दी।, जबकि एक युवक को पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है

पहला मामला: शराब के नशे में भाई की हत्या

थाना कोटा क्षेत्र के ग्राम गनियारी स्थित भाटापारा में रहने वाले झंगल राम सूर्यवंशी ने अपने बड़े भाई मंगली राम सूर्यवंशी की मामूली विवाद में ईंट से हमला कर हत्या कर दी। घटना 28 जुलाई की शाम की है।

कोटा पुलिस के अनुसार, आरोपी और मृतक दोनों शराब के नशे में थे। मामूली कहासुनी के बाद झंगल राम ने पास में पड़ी ईंट उठाकर सीने पर वार किया । जिससे मंगली राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपी को BNS  की धारा 103(1) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है

दूसरा मामला: अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार

थाना सीपत की पुलिस ने ग्राम नरगोडा नहर रोड पर घेराबंदी कर भारी पाव देशी प्लेन शराब के साथ एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम महेश कुमार सूर्यवंशी है।आरोपी नरगोडा थाना क्षेत्र का निवासी है।

पुलिस के अनुसार  मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक भूरे रंग के थैले में शराब लेकर ग्राहक की तलाश कर रहा हैथाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि पुलिस टीम ने रेड कार्रवाई कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया है।

Back to top button