BilaspurChhattisgarh

राहुल गांधी की अभद्र भाषा पर बीजेपी का प्रहार: धरमलाल कौशिक बोले- “जनता देगी जवाब”

बिलासपुर…कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया विवादित बयान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा के उपयोग को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तीखा पलटवार किया है। वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने सोमवार को लखीराम ऑडिटोरियम, बिलासपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में राहुल गांधी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि “कांग्रेस की राजनीति अब मर्यादाओं को तोड़कर गाली-गलौज तक सीमित हो गई है। देश का लोकतंत्र इसे बर्दाश्त नहीं करेगा और जनता समय आने पर इसका जवाब देगी।”

कौशिक का बड़ा बयान:

धरमलाल कौशिक ने कहा,

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर राहुल गांधी का भाषा स्तर बेहद शर्मनाक है। यह पहली बार नहीं है, कांग्रेस नेताओं ने पहले भी ‘मौत का सौदागर’, ‘नाली का कीड़ा’, ‘कॉकरोच’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर लोकतांत्रिक परंपराओं को ठेस पहुंचाई है। राहुल गांधी का यह व्यवहार बताता है कि कांग्रेस अब मर्यादा और संवैधानिक संस्थाओं के सम्मान को भूल चुकी है। जनता ऐसे नेताओं को कभी माफ नहीं करेगी।”

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग, सीबीआई, ईडी जैसी संवैधानिक संस्थाओं को भी लगातार बदनाम करने का काम कांग्रेस कर रही है। “राहुल गांधी के नजर में सभी संस्थाएं और लोग चोर हैं, सिवाय उनके जो खुद जमानत पर हैं।”

कांग्रेस पर तीखा प्रहार:

कौशिक ने कहा कि आज कांग्रेस खुद “गली-गली पार्टी” बन गई है। स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी रही कांग्रेस अब “गाली वाली कांग्रेस” के रूप में जानी जा रही है। उन्होंने कहा,

“देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री को गाली देने से कोई नेता महान नहीं बन सकता। राहुल गांधी के शब्द लोकतंत्र और राजनीति के स्तर को गिरा रहे हैं। यह प्रवृत्ति लोकतंत्र के लिए खतरनाक है और जनता आने वाले समय में इसे करारा जवाब देगी।”

महिला मोर्चा का प्रदर्शन:

कौशिक ने बताया कि राहुल गांधी द्वारा हाल ही में महिला नेताओं को लेकर की गई टिप्पणियों से बीजेपी महिला मोर्चा बेहद आहत है। इसके विरोध में रायपुर में मंगलवार को महिला मोर्चा द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि “महिला सम्मान पर चोट करने वाले बयानों को देश की संस्कृति बर्दाश्त नहीं करेगी।”

मोदी के नेतृत्व की सराहना:

कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत आज वैश्विक मंच पर नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा,

“भारत की अर्थव्यवस्था आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है। 25 से अधिक देशों ने पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है। ऐसे समय में कांग्रेस के नेता गाली-गलौज की राजनीति कर देश का नाम खराब कर रहे हैं।”


🔹

Back to top button