india

भाजपा सरकार ने कराए सौ से अधिक भर्ती परीक्षा पेपर, ना तो पेपर लीक ना ही नेटबंदी

जयपुर। राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरियाणा में भाजपा प्रभारी डा सतीश पूनियां ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 के सफल आयोजन को लेकर राज्य की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया हैं।

डा पूनियां सोमवार को यहां प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से बातचीत में यह आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेशभर में शांतिपूर्ण रूप से रीट परीक्षा कराई जबकि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के कार्यकाल में रीट का पेपर आउट हुआ था और प्रदेश के 70 लाख से अधिक युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया था।

गहलोत के कार्यकाल में रीट ही नहीं, पटवारी भर्ती, कांस्टेबल भर्ती, जेईएन भर्ती, एसआई भर्ती, लाईब्रेरियन भर्ती, वनरक्षक सहित 19 परीक्षाओं के पेपरलीक हुए।

इसका नतीजा यह हुआ कि गहलोत के पाप का दंड राजस्थान की जनता ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर करके दिया।

राजस्थान सरकार एवं दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के मध्य ऑस्ट्रेलिया भारत जल केंद्र (एडब्ल्यूआईसी) के माध्यम से जल क्षेत्र में तकनीकी सहयोग एवं नवीन तकनीकी के आदान-प्रदान के लिये साझा समझौते पर सोमवार को हस्ताक्षर हुए।

राजस्थान के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल ने बताया कि इस सम्बन्ध में ऑस्ट्रेलिया भारत जल केंद्र के तत्वाधान में आज कार्यशाला का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि कार्यशाला में इस समझौते के तहत प्रस्तुतीकरण के माध्यम से राजस्थान की पेयजल समस्याओं के निराकरण के लिय विस्तृत वार्ता की गई जिसमें जलाशयों में वाष्पीकरण की रोकथाम एवं इन्हें सौर उर्जा से जोड़ने के तरीके लागू करना, पेयजल के कुशल उपयोग एवं न्यूनतम खर्च में पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करना शामिल था।

Back to top button