Big news
मोहल्लेवासियों के साथ भाजपा और कांग्रेसी….कलेक्टरोरेट का किया घेराव…निगम पर लगाया दोहरा चरित्र का गंभीर आरोप
सड़क चौड़ीकरण नोटिस के बाद गरमाया मामला..दोहरा मापदण्ड का आरोप

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर—- हाई कोर्ट के निर्देश के बाद शनिचरी रपटा से अपोलो अस्पताल चौक और राजकिशोर नगर से अपोलो अस्पताल चौक के बीच बेजा कब्जा को ढहा दिया गया है। अब नगर निगम ने सड़क बनाने के लिए शनिचरी रपटा से अपोलो अस्पताल चौक तक 80 फिट सड़क बनाने की तैयारी शुरू कर दिया है। नोटिस भी जारी कर दिया गया है। बेजाकब्जा टूटने की डर से मोहल्लेवासी एकजुट हो गए हैं। इसी के साथ राजनीति भी गरमाने लगी है। मामले को लेकर मंगलवार को भाजपा और कांग्रेस नेता विरोध में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर निगम पर दोहरा मापदण्ड लगाने का आरोप भी लगाया।
शनिचरी रपटा से अपोलो चौक और राजकिशोर नगर से अपोलो के बीच सड़क बनाने और बेजा कब्जा हटाए जाने की कार्रवाई को लेकर एक बार फिर राजनीति गर्म हो गयी। भाजपा और कांग्रेस नेता एकजुट मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। यद्यपि यह तयशुदा नहीं था। बावजूद इसके दोनों दलों के नेताओं और मोहल्लेवासियों की नाराजगी इस बात को लेकर थी कि सड़क निर्माण में नगर निगम दोतरफा मापदंड अपना रहा है।
कलेक्टोरेट घेराव के बाद कलेक्टर संजय अग्रवाल से चर्चा करते हुए कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने नगर निगम पर पक्षपात का आरोप लगाया। संयुक्त दल के नेताओं ने कहा कि चांटीडी शनिचरी रपटा से अपोलाे अस्पताल चौक तक 24 मीटर यानी 80 फिट रोड निर्माण का मास्टर प्लान 2031 के अनुरूप नगर पालिका निगम बिलासपुर ने जारी किया है। शर्त के अनुसार सड़क निर्माण की राह में आने वाले सभी लोगों को नगर निगम ने नोटिस जारी किया है।
भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि नगर निगम ने अपोलो अस्पताल से मानसी गेस्ट हाउस तक प्रस्तावित 80 फिट सड़क के हिसाब से कब्जा हटाया गया। नगर निगम ने अपोलो अस्पताल से मानसी गेस्ट हाउस तक प्रस्तावित 80 फिट सड़क की बजाय 60 फिट बनाने का प्रस्ताव रखते हुए कब्जा हटाया है।
चांटीडीह शनिचरी रपटा से अपोलो अस्पताल चौक तक 80 फिट सड़क के हिसाब से कब्जा हटाने निगम ने नोटिस जारी किया है। मोहल्लेवासियों और नेताओं का कहना है कि अपोलो अस्पताल से मानसी गेस्ट हाउस तक जितनी फिट सड़क निर्माण किया जाना है उसी हिसाब से इधर भी सड़क बनाई जाए। 80 फिट सड़क बनाने से गरीबों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। सैकड़ों लोग बेघरबार हो जाएंगे।
चांटीडीह शनिचरी रपटा से अपोलो अस्पताल चौक तक 80 फिट सड़क के हिसाब से कब्जा हटाने को लेकर निगम ने नोटिस भी जारी किया है। लेकिन अपोलो अस्पताल से मानसी गेस्ट हाउस तक जितनी फिट सड़क निर्माण किया जाना है उसी हिसाब से दूसरी तरफ भी सड़क बनाई जाए। 80 फिट सड़क बनाने से गरीबों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। सैकड़ों लोग बेघरबार हो जाएंगे।
मोहल्लेवासियों के साथ शामिल भाजपा कांग्रेस नेता
घेराव करने वालों में प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता विजय केशरवानी, पूर्व पार्षद बजरंग बंजारे,भाजपा नेत्री रेखा सूर्यवंशी, भाजपा नेता शैलेश देवांगन, कांग्रेस नेता किशोर अहिरवार,कांग्रेस नेता ,शशमानि बंजारे,समेत बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी की मौजूदगी रही।