BilaspurChhattisgarh

सीनियर एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता..सरगुजा पर बिलासपुर की शानदार जीत..सनी के शतक से ब्लू टीम को निर्णायक बढ़त

लगातार जीत के साथ बिलासपुर टीम को तालिका में 12 अंक

बिलासपुर—छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के बैनर तले आयोजित मेंस सीनियर एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बिलासपुर की टीम ने रायपुर स्थित आरडीसीए मैदान में सरगुजा को हराकर लगतार दूसरा मैच जीता। बिलासपुर की जीत में गेंदबाज ओम वैष्णव का विशेष योगदान रहा। 
  मेंस सीनियर एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता मेें बिलासपुर की टीम ने अपना दूसरा मैच रायपुर स्थित आरडीसीए मैदान में सरगुजा के साथ खेला। पहली बैटिंग के बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए सरगुजा टीम ने दूसरे दिन खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 60 रन बनाए थे। तीसरे दिन पूरी टीम 60.2 ओवर में 224 रन बनाकर आउट हो गई। बैट्समैन राहुल प्रधान ने सबसे अधिक 79 रनों की पारी खेली।
बिलासपुर की तरफ से गेंदबाज ओम वैष्णव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर 4 विकेट लिए। शीष पांडे और वासुदेव बरेठ ने दो दो विकेट झटके। इसके बाद मैदान में उतरी बिलासपुर ने 122 रनों का पीछा तीन ओव्हर में 24.3 ओवर में किया। अभिजीत ताह ने 52 रन, प्रथम सिंह ने 26 , अनुराग मिश्रा ने नाबाद 24  और मयंक यादव ने 12 रनों का योगदान दिया। सरगुजा की तरफ से आराध्य गुप्ता ने दो विकेट चटकाए।
बिलासपुर क्रिकेट संघ सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि बिलासपुर ने सरगुजा को 7 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल किया है। बिलासपुर की टीम ने लगातार दो जीतकर कुल 12 अंक हासिल हुए है। बिलासपुर अब अगला मैच रायपुर के साथ शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय मैदान में 27 मार्च को होगा। मैच के निर्णायक नितिन कठवार और मनोज सिंह हैं।  स्कोर बोर्ड पर मनोज तिवारी, ऑब्जर्वर शेख अनवर है।  बिलासपुर टीम के कोच शैलेश सैमुअल और मोईन मिर्जा है।
बिलासपुर ब्लू टीम को बढ़त
विन्टेश ने बताया कि भिलाई में खेले जा रहे एक अन्य मैच में बिलासपुर ब्लू टीम ने शनी पांडे के शानदार शतक की बदौलत जांजगीर चांपा के खिलाफ 125 मैच में 404 रन बनाए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिलासपुर का कुल स्कोर  4 विकेट पर 204 रन था। तीसरे दिन खेलते हुए सनी पांडे के शानदार शतक बनाया। 112 रन में उन्होने  सात चौका एक छक्का जमाया। पूरी टीम 125 ओव्हर में404 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह बिलासपुर ब्लू टीम ने जांजगीर चांपा की टीम पर कुल 109 की बढ़त बनायी। स्कोर में रोहित नेतानी ने 82 और श्रेयम सुंदरम ने 35 रन का योगदान दिया। जांजगीर चांपा की तरफ से साहबान खान ने 4 विकेट लिए।
दूसरी पारी खेलते हुए जांजगीर चांपा टीम ने 20 ओवर में एक विकेट खोकर 59 रन बना लिए है। बिलासपुर ब्लू की तरफ से दीपक सिंह बघेल को एक विकेट मिले हैं।
मैच के निर्णायक सुनील डरसेना और हरप्रीत सिंह है। स्कोर बोर्ड पर नंदगिरीश के अलावा ऑब्जर्वर दलजीत सिंह सिदाना और टीम के कोच सुशांत शुक्ला है।
Back to top button
casibomultrabet girişgrandpashabet girişholiganbet girişvaycasino girişjojobetholiganbet girişcasibomcasibom girişvaycasinojojobetgrandpashabetbets10casibom giriş