Bilaspur

Bilaspur: स्वच्छता और अतिक्रमण की अब एक अलग यूनिट,नए* *अंदाज में निकलेगी पेट्रोलिंग टीम

बिलासपुर-नगर पालिक निगम बिलासपुर अस्वच्छता और सड़क पर अतिक्रमण के खिलाफ जंग में एक अनूठी पहल करने जा रहा है। पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी की तर्ज पर निगम द्वारा स्वच्छता -अतिक्रमण पेट्रोल की शुरूआत की जा रही है।

जो शहर को गंदा होने से बचाएगी । नगर निगम की पेट्रोलिंग पार्टी शहर में घूमकर सार्वजनिक स्थान सड़कों पर कचरा फेंकने,गंदगी करने वालों को रोकने और जुर्माना लगाने का काम करेगी।

इसके अलावा सड़कों पर ठेले गुमटी या अन्य तरीके से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी।

इस यूनिट का गठन करते हुए 30 कर्मचारियों को इसमे शामिल किया गया है।

कलेक्टर संजय अग्रवाल और निगम कमिश्नर अमित कुमार आज हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना करेंगे।इस नई पहल से अस्वच्छता और अतिक्रमण में कमी आएगी और जागरुकता का प्रसार होगा।

इससे पहले पिछले लगभग एक साल से स्वच्छता पेट्रोल निगम द्वारा चलाया जा रहा है मगर अब इसे बड़े स्तर पर शुरू किया जा रहा है।

अभी तक आपने देखा और सूना होगा की पुलिस पेट्रोल.फारेस्ट पेट्रोल,हाइवे पेट्रोल.अब बिलासपुर शहर में दिखेगी स्वच्छता और अतिक्रमण पेट्रोल की गाड़ी।

जो लोगों को कचरा नहीं फैलाने और अपने शहर को स्वच्छ रखने के लिए जागरुक करेगी,इसके अलावा इस पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा लोगों की आदत सुधारने के लिए जुर्माने की कार्रवाई भी की जाएगी। सड़क पर मटेरियल कंस्ट्रक्शन वेस्ट और अतिक्रमण कर भी सुंदरता और ट्रैफिक को खराब किया जाता है ऐसे लोगों को भी समझाइश और कार्रवाई की जाएगी।

दिन के अलावा रात में करेगी गश्त,शिफ्ट में ड्यूटी

स्वच्छता अतिक्रमण शहर में दिन के अलावा रात में भी गश्त करेगी,इसके लिए 30 लोगों की एक टीम तैयार की गई है। जो शिफ्ट में काम करेगी,एक शिफ्ट सुबह और दूसरा शिफ्ट दोपहर से रात 10 बजे तक गश्त कर शहर में गंदगी फैलने से रोकेगी।

स्वच्छता में प्रदर्शन को और भी बेहतर करना है

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में बिलासपुर ने देश में दूसरा स्थान हासिल किया है,जिसे और भी बेहतर करने के उद्देश्य से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

इसके अलावा सड़क किनारे अतिक्रमण से ना सिर्फ हादसे और ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ रही है बल्कि स्वच्छता पर भी असर हो रहा है,इसे रोंकना पेट्रोल का उद्देश्य है।

Back to top button