ChhattisgarhBilaspur

Bilaspur- चरित्र पर शक में पति की हैवानियत: पत्नी पर टंगिया से किया जानलेवा हमला

पीड़िता ने बताया कि 27 मई की रात को वह घर में सो रही थी। देर रात करीब 2 बजे उसके पति ने उसे जगाया और चरित्र पर शक करते हुए उसके साथ गाली-गलौज करने लगा।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में चरित्र पर संदेह के चलते एक पति द्वारा अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले पत्नी के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसे बेरहमी से पीटा और फिर टंगिया से हमला कर दिया। पत्नी को मरा हुआ समझकर वह छत के रास्ते से फरार हो गया। पीड़िता ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

पचपेड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सुलोनी की रहने वाली समली बाई लहरे ने अपने पति घुन्हा राम लहरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़िता ने बताया कि 27 मई की रात को वह घर में सो रही थी। देर रात करीब 2 बजे उसके पति ने उसे जगाया और चरित्र पर शक करते हुए उसके साथ गाली-गलौज करने लगा।

जब समली बाई ने इसका विरोध किया, तो आरोपी पति ने पहले उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और बेरहमी से मारपीट की। जब समली बाई किसी तरह मुंह से कपड़ा निकालकर चिल्लाईं, तो आरोपी पति ने टंगिया (छोटी कुल्हाड़ी) से उन पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।

इसके बाद, आरोपी घुन्हा राम उसे मरा हुआ समझकर छत के रास्ते से भाग निकला। घटना के बाद पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ से छुट्टी मिलने के बाद उसने पचपेड़ी थाने पहुंचकर अपने पति के खिलाफ अपराध दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी पति की तलाश कर रही है।

Back to top button