पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 17 भैंसों से भरा ट्रक बरामद…पशु तस्कर गिरफ्तार

बिलासपुर/रतनपुर… वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर रतनपुर पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीछा कर एक आयशर वाहन को पकड़ा जिसमें 17 मवेशियों को बिना चारा-पानी ठूस-ठूसकर ले जाया जा रहा था। वाहन में दो मृत भैंसे और एक घायल मवेशी भी मिला। पुलिस ने मौके पर पंचनामा बनाकर वैध दस्तावेज न होने पर मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया।
क्या है मामला..
10 सितंबर 2025 की रात्रि, मुखबिर से सूचना मिली कि रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से रतनपुर की ओर आ रही आयशर वाहन क्रमांक CG04 में मवेशियों को अवैध रूप से उत्तर प्रदेश के कत्लखाने ले जाया जा रहा है। वाहन को रोकने पर चालक फरार हो गया जबकि वाहन में मौजूद व्यक्ति ने अपना नाम शाहरुख कुरैशी (25 वर्ष) निवासी दढ़ी हसनपुर, जिला सामली उत्तर प्रदेश बताया।
वाहन की तलाशी में कुल 17 मवेशी पाए गए, जिनमें 13 भैंसे, 2 भैंस और 2 मृत भैंसे शामिल थे। सभी मवेशी बिना चारा-पानी के ठूस-ठूसकर भरे हुए थे। मौके पर गवाहों के समक्ष पंचनामा तैयार कर आरोपी से वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका। आरोपी ने मेमोरेण्डम कथन में अपने साथियों के साथ अपराध करने की बात स्वीकार की।
जप्त सामान:
17 मवेशी कीमत लगभग 5,95,000, एक आयशर वाहन कीमत लगभग 10,00,000, एक रियल मी मोबाइल 7,000, एक विवो मोबाइल 7,000। बरामद सामान की कुल कीमत 16,09,000 है।
आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 तथा पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।
कार्यवाही में शामिल अधिकारी
एसडीओपी कोटा नूपुर उपाध्याय के नेतृत्व में थाना प्रभारी रतनपुर संजय सिंह राजपूत, बेलगहना प्रभारी उनि राज सिंह, सउनि पवन सिंह, आर.महादेव कुजूर, आर.मुकेश सूर्यवंशी, आर.अविनाश शर्मा, आर.योगेश पांडे, आर.अभिषेक कश्यप, आर.ओमप्रकाश कश्यप, राजेन्द्र साहू, हरनारायण नेटी और.हरिशंकर चन्द्रा शामिल रहे।