BilaspurChhattisgarh

पुलिस की बड़ी कार्रवाईः चार बोरी से चोरी की 3177 मोबाइल बरामद…बोरा खोलते ही पार्टस समेत 20 लाख का सामान जब्त

पुलिस कार्रवाई में मोबाइल पार्टस के साथ 3177 मोबाइल बरामद

बिलासपुर—पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर खरीदी बिक्री गैंसे चार बोरी चोरी की मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने छानबीन के दौरान आरोपियों की बोरी से चोरी की कुल 3177 मोबाइल के अलावा सैकड़ों मोबाइल का पार्ट भी जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ 35(E), बीएनएसएस और बीएनएस की धारा 317(4) के तहत अपराध भी दर्ज किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों का नाम तौफीक खान और नीमचन्द विश्वास है। तौफिक चुचुहियापारा गणेशनगर और नीमचंद बड़गंगा पश्चिम बंगाल का रहने वाला है।
         पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि तोरवा पुलिस को आपरेशन प्रहार अभियान के दौरान मोबाइल चोरी के आरोपियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने अतिरिक्त पुलिस कप्तान  राजेन्द्र जायसवाल की अगुवाई में मोबाइल चोर गिरोह को पकड़ा है। थाना प्रभारी तोरवा निरीक्षक अभय सिंह को मुखबिर से पता चला कि चुचुहियापारा स्थित रेलवे ओव्हब्रिज के पास हेमुनगर में दो व्यक्ति चोरी की मोबाइल बेचने के फिराक घूम रहे हैं।
जानकारी के बाद तोरवा पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से धावा बोला। हुलिया के आधारा पर मौके पर मौजूद दो व्यक्तियों को टीम ने धर दबोचा। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम गणेशनगर निवासी तौफीक खान पश्चिम बंगाल निवासी नीमचंद विश्वास बताया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से  4 प्लास्टिक की बोरी से विभिन्न कंपनियों की कुल 3177 मोबाइल बरामद किया। इसके अलावा बोरियों से अलग मोबाइल के पार्टस पार्टस जब्त किया। कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों से  कुल 20 लाख रुपयों का मोबाइल और पार्टस बरामद किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ के साथ ही न्यायिक कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।

Back to top button
close