Big news

पुराने वाहन खरीदने और बेचने वालों सावधान…एडिश्वल एसपी करियारे ने कहा..यदि आपने ऐसा नहीं किया तो मुसीबत होगी

पुराने वाहन खरीद फरोख्त के दौरान जल्द करना होगा यह काम

बिलासपुर— यातायात पुलिस अतिक्त कप्तान रामगोपाल करियारे ने चेतानवनी दी है कि पुराने वाहनों की बिक्री और खरीदी के समय दोनों पक्षों को सावधान रहने की जरूरत है। वाहन मालिकों से निवेदन है कि पुराने वाहनों को विक्रय करते ही हस्तांतरण की कार्रवआई भी करे। नाम हस्तांतरण नहीं होने पर  हादसा की स्थिति में रजिस्ट्रेशन के आधार पर वाहन मालिको पर कार्रवाई निश्चित है।
यातायात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे ने पुरानी गाड़ियों की खरीदी बिक्री मामले को लेकर जनता को सावधान किया है।  करियारे ने बताया कि देखने में आ रहा है कि वाहन मालिक पुरानी हो रही गाड़ियों को विक्रय कर नई गाड़ी खरीद रहे हैं। लेकिन समय रहते वाहनों नाम  ट्रांसफर नहीं होने के कारण पुराने मालिकों के सामने कई प्रकार की समस्याएं खड़ी हो रही है। नए वाहन मालिकों के अलावा पुराने मालिकों को यातायात नियमों का उल्लंघन या हादसा की स्थिति में गंभीर समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है।
 रामगोपाल करियारे ने जानकारी दिया कि नाम ट्रांसफर नहीं होने पर एक्सीडेन्ट की स्थिति में पुराने वाहन मालिको को पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा नियमों का उल्लंघन होने पर नए मालिक की जगह पुराने मालिकों को नोटिस का सामना करना पड़ रहा है। परेशान पुराने वाहन मालिक आवेदन देकर यातायात पुलिस के पास पहुंच रहे है।
             अतिरिक्त पुलिस कप्तान यातायात ने बताया कि बिना नाम ट्रांसफर के न सिर्फ यातायात नियमों की उल्लंघन पर कार्यवाही की जा रही है। बल्कि  किसी भी प्रकार की अपराधिक घटनाओं की स्थिति में नए वाहन मालिक को कई प्रकार की विवेचानात्मक प्रक्रियाओं का सामना  करना पड़ता है।
        ऐसी स्थिति में परेशानियों से बचने के लिए नए और  पुराने दोनों वाहन मालिकों का दायित्व है कि पुराने गाड़ियों के खरीद बिक्री के दौरान पुराने और नए वाहन मालिक जल्द से जल्द नाम ट्रांसफर की प्रक्रियाओं को पूर्ण करें। ताकि किसी की गलतियों का खामियाजा किसी दूसरे को नहीं भुगतना पड़े।
Back to top button
close