Chhattisgarh

Bastar News-नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी..महिला गिरफ्तार

दोनों प्रार्थी के द्वारा महिला को 2 लाख रुपये दिया गया था, पैसे लेने के बाद भी महिला आरोपी ने जॉब नहीं दिलवाया। महिला के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद टीम के द्वारा आरोपिया रुखसार खान निवासी संतोषी वार्ड को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर आरोपिया से मोबाइल को जब्त किया गया।

Bastar News-बस्तर जिले में बेरोजगार युवाओं से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बोधघाट थाना क्षेत्र के संतोषी वार्ड निवासी रुखसार खान बेरोजगारों को सरकारी नौकरी का लालच देकर अपने जाल में फंसाती थी।

आरोप है कि वह गीदम जावांगा शिक्षा विभाग और गीदम जनपद पंचायत में प्यून और कंप्यूटर ऑपरेटर की फर्जी वेकेंसी का हवाला देकर युवकों से भारी रकम वसूलती थी, लेकिन नौकरी नहीं दिलाती थी।

मामला तब उजागर हुआ जब पीड़ित संजय कुमार कडियाम और महेंद्र सिंह सोढ़ी ने 8 अगस्त को बोधघाट थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पीड़ितों का आरोप है कि रुखसार खान ने बड़े अधिकारियों से परिचय होने का दावा कर प्यून पद के लिए 50 हजार रुपये और कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए 1 लाख रुपये की मांग की थी। इसके अलावा जनपद पंचायत कार्यालय में नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख 50 हजार रुपये की मांग भी की गई। दोनों पीड़ितों से कुल 2 लाख रुपये वसूलने के बावजूद उन्हें नौकरी नहीं मिली।

शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उसके पास से मोबाइल जब्त किया। जांच में सामने आया कि इससे पहले भी गीदम में रुखसार के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज हो चुका है, जिसमें उसे जेल की हवा खानी पड़ी थी।

थाना प्रभारी लीलाधर राठौर के अनुसार, महिला आरोपी को 9 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Back to top button