bureaucrats

बैंकर का फरमान..जनता को सुरक्षा और न्याय दिलाना ही प्राथमिकता..अपराधियों पर शिकंजा

बलरामपुर…( पृथ्वी लाल केसरी) पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर  ने शुक्रवार को जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना-चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली। बैठक में एक वर्ष से अधिक समय से लंबित गंभीर अपराध, गुमशुदा बच्चों की दस्तयाबी, साइबर अपराध, एनडीपीएस एक्ट, पॉक्सो अधिनियम, चिटफंड, नकबजनी, पशु तस्करी, यातायात व कानून व्यवस्था जैसे अहम बिंदुओं की गहन समीक्षा की गई।

एसपी ने थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि पुराने लंबित मामलों का तय समय सीमा में निराकरण करें, अन्यथा संबंधित विवेचक पर प्राथमिक जांच होगी। उन्होंने ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बच्चों की शीघ्र दस्तयाबी, साइबर अपराधों पर रोकथाम व जागरूकता, नशामुक्ति अभियान, पॉक्सो मामलों की समयबद्ध विवेचना और यातायात उल्लंघनों पर कठोर कार्रवाई पर जोर दिया।

नो हेलमेट नो पेट्रोल के आदेश का सख्ती से पालन करने की चेतावनी देते हुए एसपी ने कहा कि अपराध रोकथाम के लिए नाइट गश्त प्रत्येक गांव तक पहुँचे । संवेदनशील इलाकों में पुलिस की उपस्थिति और मजबूत की जाए। साथ ही, अवैध प्रवासियों की पहचान कर विधिक कार्रवाई, पीड़ित मुआवजा योजना का समयबद्ध निपटारा और पशु क्रूरता पर एंड टू एंड विवेचना करने निर्देशित किया गया।

बैठक के अंत में एसपी वैभव बैंकर ने कहा— “हमारा लक्ष्य जिले को अपराधमुक्त बनाना और जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाना है। इसके लिए अनुशासन, ईमानदारी और टीम भावना से काम करना जरूरी है।”

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी, वाड्रफनगर एसडीओपी रामावतार ध्रुव, कुसमी एसडीओपी इमानुएल लकड़ा, रक्षित निरीक्षक विमलेश कुमार देवांगन समेत जिले के सभी थाना चौकी प्रभारी व अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Back to top button
close