Chhattisgarh

baba dham special train-बाबा धाम जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी: दुर्ग-पटना के बीच एक और स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने बाबा धाम जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है. भारतीय रेलवे ने दुर्ग से पटना के बीच एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. अब ट्रेन से बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को आठ दिन स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिल सकेगी.

baba dham special train-भारतीय रेलवे ने बाबा बैद्यनाथ धाम की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात दी है। दुर्ग से पटना के बीच अब एक और विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, जिससे अब श्रद्धालुओं को आठ दिनों तक स्पेशल ट्रेन की सुविधा उपलब्ध होगी। यह नई पहल सावन माह में यात्रा की भीड़ को ध्यान में रखते हुए की गई है, जिससे यात्रियों को कंफर्म सीट मिल सके और यात्रा सुगम हो।

पहले रेलवे ने दुर्ग से पटना के लिए चार विशेष ट्रेनों की घोषणा की थी, जो 6, 13, 20 और 27 जुलाई को चलनी थी। अब रेलवे ने एक और ट्रेन की घोषणा की है, जो दुर्ग से 7, 14, 21 और 28 जुलाई को रवाना होगी। वहीं, वापसी में यह स्पेशल ट्रेन पटना से 8, 15, 22 और 29 जुलाई को लौटेगी। इस तरह यात्रियों को अब दोनों ओर से यात्रा के लिए अधिक विकल्प मिलेंगे।

इन दोनों स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को कुल 1008 कंफर्म बर्थ की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा एक अन्य विशेष साप्ताहिक ट्रेन 08797 नंबर के साथ प्रत्येक सोमवार को दुर्ग से रवाना होगी और वापसी में 08798 नंबर से मंगलवार को पटना से चलेगी।

इस ट्रेन में कुल 21 कोच शामिल होंगे, जिनमें 2 एसी श्रेणी, 13 स्लीपर, 4 सामान्य और 2 एलआरडी कोच शामिल हैं। यह व्यवस्था यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए की गई है ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु बाबा धाम की यात्रा कर सकें।

Back to top button