घर लौट रहे बी.टेक छात्र की चाकू मारकर हत्या, पुलिस के हाथ खाली

भोपाल ।राजधानी भोपाल के बिलखिरिया इलाके में देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां घर लौट रहे एक बी.टेक छात्र की अज्ञात हमलावरों ने चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी।
इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस पर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का दबाव बढ़ गया है।
मृतक नीतेश चंद्रवंशी (22) छिंदवाड़ा जिले के ग्राम मूसा देही का रहने वाला था।
वह बी.टेक के थर्ड ईयर का छात्र था और अपनी पढ़ाई के साथ-साथ एक कंपनी में नौकरी भी करता था। घटना उस समय हुई जब नीतेश देर रात अपनी नौकरी से कंपनी की बस से उतरकर पैदल अपने घर जा रहा था।
तभी अचानक पीछे से आए मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया और चाकू मारकर फरार हो गए।
गंभीर रूप से घायल नीतेश को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही बिलखिरिया पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। हालांकि, अभी तक पुलिस को हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिला है।