ChhattisgarhBilaspur

CG News- School में चाकूबाजी, 12वीं के छात्र पर हमला, दो घायल

जानकारी के मुताबिक, 12वीं कक्षा का छात्र आवेश मिर्जा गैलरी में खड़ा था, तभी उसके दोस्त ने उसे अपनी कक्षा में बुलाया। जैसे ही वह पहली मंजिल पर पहुंचा, वहां 9वीं कक्षा के करीब आधा दर्जन छात्र पहले से मौजूद थे।

CG News-छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब School परिसर में ही छात्रों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला चाकूबाजी तक पहुंच गया।

तारबाहर थाना क्षेत्र स्थित भारतमाता School में दो गुटों के छात्रों के बीच हुई झड़प में 12वीं कक्षा का छात्र और उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, 12वीं कक्षा का छात्र आवेश मिर्जा गैलरी में खड़ा था, तभी उसके दोस्त ने उसे अपनी कक्षा में बुलाया। जैसे ही वह पहली मंजिल पर पहुंचा, वहां 9वीं कक्षा के करीब आधा दर्जन छात्र पहले से मौजूद थे।

पुरानी रंजिश को लेकर 9वीं के छात्रों ने आवेश को घेर लिया और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर छात्रों ने मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। इसी बीच एक छात्र ने चाकू से आवेश पर वार कर दिया।

cg news- मामला यहीं नहीं रुका। जब आवेश का दोस्त बीच-बचाव करने पहुंचा तो उस पर भी चाकू से हमला कर दिया गया। अचानक हुए इस हमले से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षक मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया।

इधर सूचना पाकर तारबाहर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना में शामिल 9वीं कक्षा के छात्रों को पकड़ लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Back to top button