india

atal pension yojana-अब पेंशन स्कीम पर साइबर ठगी! जानिए कैसे बच सकते हैं इस नए फ्रॉड से

साइबर फ्रॉड की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. स्कैमर एनपीएस और अटल पेंशन स्कीम के सब्सक्राइबर्स को अपना निशाना बना रहे हैं

atal pension yojana/डिजिटल युग में जहां ऑनलाइन सुविधाओं ने जीवन को आसान बना दिया है, वहीं साइबर फ्रॉड के खतरे भी तेजी से बढ़ गए हैं

अब स्कैमर्स सिर्फ आपकी सैलरी या सेविंग्स पर ही नहीं, बल्कि पेंशन फंड पर भी नजरें गड़ा चुके हैंनेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) और अटल पेंशन योजना (atal pension yojana) के नाम पर जालसाज भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं और उनके बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं।

कैसे हो रही है पेंशन फंड में धोखाधड़ी?
PFRDA (पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी) के अनुसार, साइबर अपराधी फर्जी वेबसाइट, SMS, ईमेल और कॉल्स के जरिए लोगों को गुमराह कर रहे हैं। वे NPS और APS के नकली लेआउट बनाकर धोखाधड़ी कर रहे हैं। खासकर, स्कैमर्स यह जानते हैं कि NPS में पूरा पैसा एक साथ नहीं निकाला जा सकता। इस जानकारी का फायदा उठाकर वे लोगों को लालच देते हैं कि कुछ पैसे देकर वे पूरा फंड निकाल सकते हैं, और इस प्रक्रिया में उनका अकाउंट खाली कर देते हैं।

कैसे पहचानें पेंशन स्कैम?
PFRDA ने फ्रॉड वेबसाइट्स और फर्जी ईमेल आईडी से सतर्क रहने को कहा है। स्कैमर्स ऐसी वेबसाइटें बनाते हैं जो आधिकारिक वेबसाइट जैसी दिखती हैं, जिससे लोग आसानी से धोखे में आ जाते हैं। PFRDA की आधिकारिक वेबसाइट www.pfrda.org.in है। अगर किसी अन्य डोमेन से वेबसाइट आपको लिंक भेजती है, तो सतर्क रहें और जांच-पड़ताल करें।

SMS और कॉल से कैसे रहें सतर्क?
PFRDA ने कहा है कि उनकी ओर से कोई भी मैसेज “PFRDAI” की आधिकारिक आईडी से ही भेजा जाता है। अगर आपको कोई मैसेज आता है जिसमें NPS या APS का जिक्र है, तो उस पर तुरंत भरोसा न करें

फ्रॉड से बचने के लिए कहां करें संपर्क?
अगर आपको NPS या अटल पेंशन योजना से जुड़े किसी भी संदिग्ध मैसेज, कॉल या ईमेल पर शक हो, तो तुरंत PFRDA की ऑफिशियल हेल्पलाइन पर संपर्क करें

  • NPS कस्टमर केयर: 1800 110 708
  • NPS SMS अलर्ट: “NPS” लिखकर 56677 पर भेजें
  • अटल पेंशन योजना हेल्पलाइन: 1800 110 069

Back to top button