Educationindia

सीमा पर तनाव के बीच NSUI की मांग, CUET UG 2025 की परीक्षा स्थगित करने को लेकर शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

एनएसयूआई ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव को देखते हुए सीयूईटी यूजी 2025 की परीक्षा जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब जैसे राज्यों में स्थगित करने की मांग की है. छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, संगठन ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर परीक्षा स्थगित करने का आग्रह किया।

CUET UG 2025।नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने मौजूदा हालात को देखते हुए CUET UG 2025 परीक्षा को स्थगित करने की मांग की है।

छात्र संगठन ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर स्पष्ट तौर पर कहा है कि पाकिस्तान सीमा से सटे राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में फिलहाल परीक्षा कराना न सिर्फ अव्यवहारिक है, बल्कि छात्रों की सुरक्षा के लिहाज से भी बेहद खतरनाक हो सकता है।

NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने चिंता जताई है कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति गंभीर है और ऐसे में जब सीमावर्ती जिलों में गोलीबारी और आवाजाही पर प्रतिबंध लगा हुआ है, एनटीए छात्रों से अपेक्षा कर रही है कि वे परीक्षा केंद्रों तक 400 किलोमीटर तक का सफर तय करें। उन्होंने इस स्थिति को छात्रों के जीवन से खिलवाड़ करार दिया है।

NSUI ने इस मुद्दे पर कई महत्वपूर्ण मांगें उठाई हैं, जिसमें सबसे पहले प्रभावित क्षेत्रों में CUET UG को स्थगित करने और NTA द्वारा तत्काल स्थिति पर स्पष्टीकरण जारी करने की बात कही गई है। इसके अलावा, जैसे ही स्थिति सामान्य हो, अस्थायी परीक्षा केंद्र स्थापित करने और छात्रों व अभिभावकों के लिए 24×7 हेल्पलाइन व डिजिटल कम्युनिकेशन माध्यम जैसे MMS और WhatsApp सेवाएं शुरू करने की मांग की गई है।

छात्र संगठन ने 2023 की CUET परीक्षा की याद दिलाते हुए बताया कि उस वक्त भी जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के चलते परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी और श्रीनगर में अतिरिक्त परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

NSUI का कहना है कि वर्तमान हालात 2023 से कहीं ज्यादा संवेदनशील हैं, ऐसे में सरकार और NTA को तुरंत छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए।

Back to top button