BilaspurChhattisgarh

सामुहिक दुष्कर्म…छात्रा का अपहरण कर ले गए ओडिशा..टायलेट रूम में बारी बारी से किया दुष्कर्म..सभी आरोपी गिरफ्तार

स्कूली छात्रा कर नशीली दवा खिलाया..आरोपियों ने किया बलात्कार

जांजगीर चांपा….जिले से 12वीं कक्षा की छात्रा का अपहरण और फिर अपहरण कर सामुहिक बलात्कार के जुर्म में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बलात्कार के सभी आरोपियों को हसौद थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया है।

 सामुहिक बलात्कार की खबर जांजगीर चांपा जिले के मंदिर हसौद से है। थाना पुलिस ने सामुहिक बलात्कार में शामिल सभी 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 12 मार्च की शाम पांच बजे स्कूल की छुट्टी के बाद छात्रा घर के लिए निकली। बस स्टैण्ड पहुंचने के बाद छात्रा बस का इंतजार करने लगी।

 इसी दौरान  काले रंग की स्कॉर्पियों में हुलाश साहू अपने 5 साथियों के साथ मौके पर पहुंचा। हुलास ने बताया कि होली के कारण बस नहीं चल रही है। इसलिए अपनी स्कार्पियों में बैठाया। और कहा कि घर छोड़ देता हूं । चूंकि छात्रा कभी हुलास के घर पर किरायेदार रह चुकी थी । इसलिए उसने विश्वास कर गाड़ी में बैठ गयी।

इसके बाद आरोपी हुलास ने रास्ते में गाड़ी रोककर छात्रा को चाट खिलाय़ा। खिलाने से पहले आरोपी ने चाट में नशीली दवा मिला दिया। चाट खाने के कुछ देर बाद छात्रा गाड़ी में बैठते ही बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी हुलास साहू छात्रा को ओडिशा राज्य के बुरला शहर लेकर गया। एक पेट्रोल पंप के टॉयलेट में बेहोशी का फायदा उठाकर बलात्कार किया। इस दौरान उसके अन्य पांच साथी पहरा देते रहे। इसके बाद सभी पांचों ने बारी बारी से पहरे के साथ ही लड़की से बलात्कार किया।

वारदात के बाद आरोपी रात में छात्रा को लेकर छत्तीसगढ़ आए।  आए छात्रा को उसके घर के पास छोड़ कर भाग गए। भागने से पहले आरोपियों ने छात्रा को धमकी दिया कि यदि किसी को घटना की जानकारी दी तो उसे जान से मार देंगे।देर रात्रि घर पहुंचने पर पीड़िता ने अपने माता पिता से आप बीती के बारे में बताया।

पीड़िता के माता पिता ने मंदिर हसौद थाना पहुंचकर अपराध दर्ज कराया। पुलिस ने तत्काल खोजबीन कर सभी 6 आरोपियों के ठिकाने पर धावा बोला। बारी बारी से सभी आरोपियों से पूछताछ हुई। आरोपियों ने सामुहिक दुष्कर्म का आरोप कबूल किया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के सामने पेश कर जेल दाखिल कराया है।

Back to top button