7th Pay Commission- त्यौहार के बाद कर्मचारियों-पेंशनरों को मिल सकती है 2 गुड न्यूज! सैलरी में इजाफा
मार्च में केंद्र सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों का जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता 53 फीसदी से बढ़ाकर 55 फीसदी कर दिया है और अब अगला महंगाई भत्ता जुलाई 2025 से बढ़ाया जाना है ।

7th Pay Commission/दिल्ली। देश के करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। त्योहारी सीजन से पहले सरकार उन्हें दो बड़े तोहफे दे सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महंगाई भत्ते (DA) में एक और बढ़ोतरी के साथ-साथ कोरोना काल में रोके गए 18 महीने के बकाये एरियर पर भी जल्द कोई फैसला हो सकता है।
कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता (DA)?
7th Pay Commission/केंद्र सरकार साल में दो बार (जनवरी और जुलाई) महंगाई भत्ते में संशोधन करती है। जनवरी 2025 से डीए को 55% किया जा चुका है। अब अगली बढ़ोतरी जुलाई 2025 से लागू होनी है, जिसका ऐलान रक्षाबंधन के बाद या दिवाली से पहले होने की पूरी उम्मीद है।
7th Pay Commission/डीए की गणना AICPI इंडेक्स के आंकड़ों पर निर्भर करती है। अब तक जनवरी से अप्रैल 2025 तक के आंकड़े आ चुके हैं, जो इशारा कर रहे हैं कि इस बार डीए में 2% से 3% की बढ़ोतरी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो कुल महंगाई भत्ता 57% या 58% तक पहुंच जाएगा।
उदाहरण से समझें सैलरी में इजाफा:
-
अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹18,000 है।
-
तो 58% डीए होने पर उसकी सैलरी में ₹10,440 का इजाफा होगा।
-
चूंकि यह बढ़ोतरी जुलाई से लागू होगी, इसलिए कर्मचारियों को घोषणा होने तक का एरियर भी मिलेगा।
क्या 18 महीने का एरियर भी मिलेगा?
डीए बढ़ोतरी के अलावा, सबसे ज्यादा चर्चा 18 महीने के बकाये डीए एरियर की है। कर्मचारी संघों ने कोरोना महामारी के दौरान (जुलाई 2020 से जनवरी 2021) रोके गए महंगाई भत्ते के एरियर की मांग एक बार फिर तेज कर दी है।
अगर सरकार यह मांग मान लेती है तो कर्मचारियों को एकमुश्त बड़ी रकम मिल सकती है:
लेवल-1 कर्मचारियों को: ₹37,554 तक का एरियर।
लेवल-14 (उच्च स्तर) के कर्मचारियों को: ₹2,18,200 तक का एरियर।