बिलासपुर में प्रशासनिक फेरबदल: राहुल शर्मा बने सकरी तहसीलदार, नौ को मिली नई जिम्मेदारी

बिलासपुर…जिले में प्रशासनिक कार्यों को अधिक प्रभावी और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर संजय अग्रवाल ने तहसील स्तर पर महत्वपूर्ण फेरबदल करते हुए करीब एक दर्जन अधिकारियों को नई तहसीलों की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके तहत कई तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को स्थानांतरित किया गया है, जबकि कुछ को पदोन्नति देकर नए दायित्व सौंपे गए हैं।
प्रमुख नियुक्तियां एवं स्थानांतरण इस प्रकार हैं:
1. राहुल शर्मा को नायब तहसीलदार से पदोन्नति देते हुए सकरी तहसीलदार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
2.आकाश गुप्ता, जो अब तक सकरी तहसीलदार थे, को अतिरिक्त तहसीलदार बिलासपुर बनाया गया है।
3.नीलम पिस्दा को पदोन्नति के बाद अतिरिक्त तहसीलदार पचपेड़ी नियुक्त किया गया है।
4.मनीषा झा को भी पदोन्नति के बाद अतिरिक्त तहसीलदार सकरी का कार्यभार सौंपा गया है।
5. रोशनी कंवर, जो कोटा तहसील में कार्यरत थीं, को तहसीलदार तखतपुर बनाया गया है।
6. अप्रतिम पांडे, नायब तहसीलदार पचपेड़ी, को कोटा नायब तहसीलदार के रूप में स्थानांतरित किया गया है। 7. प्रकृति ध्रुव को पदोन्नति के बाद अतिरिक्त तहसीलदार बिलासपुर बनाया गया. 8. रोशन साहू पदोन्नति के बाद अतिरिक्त तहसीलदार मस्तूरी बनाया गया. 9 उमाशंकर लहरे नायब तहसीलदार को मस्तूरी से हटकर तनपुर तहसील भेजा गया है
प्रशासनिक दक्षता में सुधार
कलेक्टर संजय अग्रवाल द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह फेरबदल प्रशासनिक दक्षता को मजबूत करने और जनसेवा को अधिक प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से किया गया है। सभी अधिकारियों को नवीन पदस्थापना का कार्यभार तत्काल संभालने तथा इसकी जानकारी शीघ्र देने के निर्देश भी जारी किए हैं।