BilaspurChhattisgarh

रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई…विभाग ने मारा अलग अलग ठिकानों पर धावा..2 हाइवा समेत 10 वाहन जब्त.

बरामद गाड़ियों को किया गया थानों के हवाले

बिलासपुर—-खनिज,राजस्व और पुलिस टीम ने रेत मुरूम का अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ 12 अलग अलग ठिकानों पर धावा बोला। इस दौरान दो हाइवा समेत कुल 12 वाहन बरामद किया है। कार्रवाई के बाद बरामद वाहनों को अलग अलग थानों में सुरक्षित रखा है।
 खनिज,राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने रेत,मुरूम का अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर गाड़ियों को पकड़ा है। मामले में खनिज अधिकारी ने बताया कि टीम ने मंगला, निरतु, घुटकू, गनियारी,सरकंडा, सीपत और अन्य क्षेत्रों में धावा बोला। अवैध परिवहन और उत्खकन करने वालों के खिलाफ संयुक्त टीम ने एक्शन लिया है।
 खनिज रेत, मुरुम और मिट्टी का अवैध परिवहन करते कुल 12 मामलो में कार्रवाई हुई है। मंगला पाटबाबा,धुरिपारा,तुर्काडीह निरतु, सरकंडा,  सीपत क्षेत्र से कार्रवाई के दौारन कुल ट्रैक्टर बरामद किया गया है। इसके अलावा रहँगी क्षेत्र से मुरुम का परिवहन करते एक हाइवा को कब्जे में लिया गया है। टीम ने घुटकू क्षेत्र से भी खनिज परिवहन करते एक हाइवा बरामद किया है।
रमाकान्त सोनी ने बताया कि सभी बरामद गाड़ियों को थाना सकरी, कोनी, सरकंडा, सीपत में सुरक्षित रखा गया है। 

Back to top button
close