india

CM Mohan Yadav Security-मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी सेंध, फर्जी प्रोटोकॉल अफसर मंच तक पहुंचा

CM Mohan Yadav Security-मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा में गंभीर चूक उज्जैन में सामने आई है, जहां एक संदिग्ध व्यक्ति फर्जी प्रोटोकॉल अधिकारी बनकर मंच तक पहुंच गया

हालांकि, समय रहते पुलिस ने सतर्कता दिखाई और युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जब गहन जांच की, तो आरोपी के पास से मुख्यमंत्री कार्यालय का फर्जी आईडी कार्ड और वॉकी-टॉकी बरामद हुआ। इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

यह घटना शनिवार को उज्जैन में मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यक्रम के दौरान घटी।

मुख्यमंत्री महाकाल मंदिर में रुद्रसागर पर बने सम्राट अशोक सेतु के लोकार्पण समारोह में पहुंचे थे, जहां भारी संख्या में लोग और पुलिस बल तैनात था। इसी दौरान, कोट-पैंट पहने एक युवक पुलिस अधिकारियों के बीच घूमता नजर आया और वॉकी-टॉकी पर सक्रिय रूप से चर्चा करता दिखा।

मौके पर तैनात एडिशनल एसपी नितेश भार्गव को युवक पर संदेह हुआ। जब उन्होंने युवक के गले में टंगे आईडी कार्ड को गौर से देखा, तो उस पर “मध्यप्रदेश शासन, मुख्यमंत्री कार्यालय, वल्लभ भवन भोपाल” लिखा था और नाम सिद्धार्थ जैन, पद – प्रोटोकॉल ऑफिसर, आईडी नंबर 2908527 दर्ज था। पुलिस को युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगीं और जब उसे रोककर पूछताछ की गई, तो वह खुद को सीएम का सुरक्षा अधिकारी बताने लगा। हालांकि, जब पुलिस ने कड़ाई से सवाल किए, तो उसकी कहानी में विरोधाभास दिखने लगा।

फर्जी आईडी और वॉकी-टॉकी के साथ गिरफ्तार
संदिग्ध की तलाशी लेने पर उसके पास से फर्जी आईडी कार्ड और वॉकी-टॉकी बरामद हुआ, जिस पर मध्य प्रदेश शासन का स्टिकर लगा था। इसके बाद युवक को तुरंत महाकाल थाने ले जाया गया। हालांकि, दो दिन की जांच के बावजूद पुलिस अब तक यह पता नहीं लगा पाई है कि युवक का उद्देश्य क्या था

बड़ी साजिश या मानसिक समस्या? पुलिस कर रही गहन जांच
अब पुलिस यह जांच कर रही है कि युवक किसी बड़े साजिश का हिस्सा था या नहीं। क्या वह मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सेंध लगाने के इरादे से आया था या फिर मानसिक रूप से अस्वस्थ था? पुलिस यह भी खंगाल रही है कि फर्जी आईडी और वॉकी-टॉकी उसे कहां से मिली

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में हुई इस बड़ी लापरवाही से प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पुलिस जल्द ही इस मामले का पूरा खुलासा करने की बात कह रही है। इस घटना के बाद सीएम सुरक्षा को लेकर प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं और अब सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की तैयारी की जा रही है।

Back to top button