Renault Triber Vs Maruti Ertiga: सस्ती 7 सीटर कार की तलाश कर रहे हैं? जानें कौन है आपके लिए वैल्यू फॉर मनी ऑप्शन

Renault Triber Vs Maruti Ertiga: भारत में बड़ी फैमिली के लिए 7 सीटर कारों की डिमांड हमेशा से हाई रहती है। लेकिन जब भी कोई 7 सीटर खरीदने की सोचता है, तो सबसे पहले दिमाग में मारुति अर्टिगा या टोयोटा इनोवा का नाम आता है। हालांकि, इनकी कीमतें इतनी ज्यादा हो चुकी हैं कि आम बजट में फिट बैठना मुश्किल हो जाता है।
ऐसे में Renault Triber एक सस्ता, किफायती और प्रैक्टिकल विकल्प बनकर उभरती है। इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ ₹6.09 लाख (एक्स-शोरूम) है, जो कि अर्टिगा के ₹8.69 लाख की तुलना में काफी कम है।
Renault Triber Vs Maruti Ertiga:Renault Triber में 7 लोगों के बैठने की सुविधा दी गई है। इसमें 5 बड़े और 2 छोटे बच्चों के बैठने की पर्याप्त जगह मिलती है। हालांकि, इसका बूट स्पेस सीमित है, जिससे लॉन्ग ट्रैवल के दौरान लगेज रखने में थोड़ी परेशानी हो सकती है।
लेकिन डेली यूज और फैमिली शॉर्ट ट्रिप के लिए यह परफेक्ट चॉइस है। कंपनी इस गाड़ी पर इस महीने 30,000 से 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी दे रही है, जो इसे और भी अफोर्डेबल बना देता है।
Renault Triber Vs Maruti Ertiga: फीचर्स की बात करें तो Triber में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें 999cc का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 72 PS की पावर और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स ऑप्शन में आता है। माइलेज की बात करें तो मैन्युअल ट्रांसमिशन में 17.65 kmpl और AMT में 14.83 kmpl तक का माइलेज मिलता है।
अब बात करें इसकी सीधी टक्कर देने वाली Maruti Ertiga की। Ertiga में ज्यादा पावरफुल 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 102 bhp की पावर और 136.8Nm का टॉर्क देता है। यह मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों में आती है। इसके अलावा, CNG वेरिएंट भी उपलब्ध है जो पेट्रोल मोड में 20.51 kmpl और CNG पर 26 km/kg तक का माइलेज देता है।
Ertiga के सेफ्टी फीचर्स में ड्यूल एयरबैग्स, ABS+EBD, सीट बेल्ट रिमाइंडर, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर, लोड लिमिटर और रियर पार्किंग कैमरा शामिल हैं। यह कार सालों से लोगों की पसंद बनी हुई है और मार्केट में इसकी जबरदस्त डिमांड है।