Sports

IPL 2025, MS Dhoni: RCB के खिलाफ CSK की हार, लेकिन धोनी ने रच दिया इतिहास

IPL 2025, MS Dhoni:आईपीएल 2025 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 50 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मैच में चेन्नई के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए और टीम 196 रनों के लक्ष्य के सामने 146 रन ही बना सकी। हालांकि, इस हार के बीच महेंद्र सिंह धोनी ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया

IPL 2025, MS Dhoni:चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही। रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी और दीपक हुड्डा सस्ते में आउट हो गए, जिससे टीम मुश्किल में फंस गई। 99 रनों पर 7 विकेट गिरने के बाद महेंद्र सिंह धोनी 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। हालांकि, तब तक मैच लगभग हाथ से निकल चुका था।

धोनी ने शुरू में संभलकर खेला लेकिन आखिरी ओवर में क्रुणाल पांड्या के खिलाफ अपने हाथ खोले

IPL 2025, MS Dhoni: धोनी ने 16 गेंदों में 30 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे। भले ही वह टीम को जीत नहीं दिला पाए, लेकिन इस दौरान उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। धोनी अब 4699 रनों के साथ CSK के ऑल-टाइम लीडिंग रन-स्कोरर बन गए हैं, उन्होंने सुरेश रैना (4687 रन) को पीछे छोड़ दिया

आरसीबी की टीम ने कप्तान रजत पाटीदार के अर्धशतक की बदौलत 196 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए पाटीदार ने 51 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा फिल साल्ट और विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। इन प्लेयर्स ने पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की थी।

देवदत्त पड्डीक्कल ने 27 रनों का योगदान दिया। इसके बाद चेन्नई के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। सीएसके की पूरी टीम 20 ओवर्स में 146 रनों पर सिमट गई। चेन्नई की टीम को आईपीएल 2025 में पहली हार मिली है।

Back to top button