IPL 2025: चेन्नई में RCB की ऐतिहासिक जीत, धोनी-कोहली की दोस्ती का वीडियो वायरल!
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को आईपीएल 2025 के अपने दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके को अपने घर में आरसीबी ने पटखनी दी है।

IPL 2025 के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 50 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी।
यह हार इसलिए भी खास रही क्योंकि RCB ने 17 साल बाद चेन्नई के मैदान पर CSK को हराने का कारनामा किया। इस मैच में सीएसके के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों फ्लॉप साबित हुए, जिससे उन्हें सीजन की दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में 51 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे।
उनके अलावा विराट कोहली और फिल साल्ट ने भी बेहतरीन योगदान दिया। चेन्नई के गेंदबाज नूर अहमद ने जरूर तीन विकेट झटके, लेकिन टीम आरसीबी के स्कोर को कम रखने में नाकाम रही।
चेन्नई की बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई। सलामी बल्लेबाजों से लेकर मिडिल ऑर्डर तक कोई भी टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सका। टीम के लिए रचिन रवींद्र (41 रन), महेंद्र सिंह धोनी (16 गेंदों में 30 रन) और रवींद्र जडेजा (25 रन) ने संघर्ष जरूर किया, लेकिन बाकी बल्लेबाज पूरी तरह नाकाम रहे। सीएसके की पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 146 रन ही बना पाई, जिससे उन्हें 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी के लिए जोस हेजलवुड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, जिससे उन्होंने चेन्नई की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
हालांकि, मैच के बाद का एक लम्हा सोशल मीडिया पर छा गया। महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली का गले मिलते हुए वीडियो वायरल हो गया। फैंस इस खास पल को बेहद पसंद कर रहे हैं, क्योंकि कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू धोनी की कप्तानी में किया था और तब से दोनों के बीच एक गहरा रिश्ता रहा है। हर मैच के बाद उनकी दोस्ती फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होती।
Virat Kohli hugging MS Dhoni. 🥺❤️
– A beautiful frame from the match pic.twitter.com/TQTBB37qfB
— Sonusays (@IamSonu____) March 28, 2025