BilaspurChhattisgarh

एसीबी की लगातार दूसरी कार्रवाई…50 हजार रिश्वत के साथ पकड़ाया निरीक्षक..नौकरी के लिए मांगा था डेढ़ लाख रूपया

दूसरी किश्त भुगतान के समय हाथ में आया आरोपी निरीक्षक

सक्ति–बिलासपुर एन्टी करप्शन पुलिस ने दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी में भर्ती के लिए पीड़ित से पचास हजार रूपये लेते हुए निरीक्षक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी टीम ने आरोपी निरीक्षक के किलाफ धारा सात भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है। जानकारी देते चलें कि एसीबी टीम ने पिछले दो महीने रिश्त मामले में दो आरोपियों को पकड़ा है। एसीबी की कार्रवाई को लेकर जिले में जमकर हड़कम्प है।
 पिछले दो महीने में बिलासपुर एसीबी टीम लगातार कार्रवाई कर रिश्वतखोरी के आरोपियों को पकड़ा है। एसीबी के अनुसार ताजा मामला कुछ इस तरह है। ग्राम कुटराबोड़ जिला सक्ति निवासी राजेंद्र जांगड़े  ने एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय पहुंचकर रिश्वतखोरी की शिकायत की। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके बेटा का नाम रवींद्र जांगड़े है। रविन्द्र  बालक अनुसूचित जाति बालक आश्रम  कुटराबोड़ में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी  के रूप में चौकीदारी और रसोइया का कार्य  करता है।
आज से करीब  एक महीने पहले छात्रावास में लगे इलेक्ट्रिक बोर्ड को अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया। विभाग ने रवींद्र जांगड़े  को काम से निकाल दिया। शिकायत कर्ता राजेन्द्र जांगड़े ने जानकारी दिया कि अपने बेटे रवींद्र  को विभाग के अधिकारियों से मिलकर काम पर दुबारा रखने के लिए निवेदन के साथ आवेदन किया। इसी दौरान आदिवासी विकास विभाग  जिला सक्ति के जैजैपुर कार्यालय में पदस्थ मंडल निरीक्षक संदीप खांडेकर ने दुबारा सेवा में रखने के लिए 1.5 लाख रुपए  मांगा।
एसीबी के अनुसार शिकायत का  सत्यापन कराए जाने के लिए रविन्द्र जांगड़े के माध्यम से आरोपी निरीक्षक संदीप जांगड़े को 50000 रुपए दिया। साथ ही दूसरी पचास हजार की किश्त जल्द ही दिए जाने की बात कही। इसके बाद एसीबी की टीम ने 28 मार्च 25 को आरोपी संदीप खांडेकर को 50000 रूपयों के साथ रिश्वत देने के लिए भेजा गया।
आरोपी इंस्पेक्टर ने रविन्द्र जांगड़े को पैसा लेकर जेठा स्थित जिला सक्ति कलेक्ट्रेट से लगे आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय  में बुलाया। आरोपी ने 50000 रुपए लेने के बाद अपनी कार में रखने गया। इसी दौरान रिश्वत की रकम के साथ एससीबी ने धावा बोलकर निरीक्षक को धर दबोचा। साथ ही पीड़ित से लिए गए रकम को भी बरामद किया। आरोपी के खिलाफ धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया है।
जानकारी देते चलें कि एसीबी की टीम ने करीब 2 महीने के भीतर कुटराबोड जैजैपुर में  राजस्व निरीक्षक बद्रीनारायण जांगड़े को भी रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बहरहाल एसीबी की लगातार कार्यवाही से आम जनता में राहत तो कर्मचारियों में जमकर हड़कम्प है।

Back to top button