स्व-सहायता समूह ने हर्बल गुलाल का लगाया स्टॉल.. कलेक्टर सहित अधिकारियों ने खरीदा हर्बल गुलाल

इस संबंध में पीआरपी सगर सेठी ने बताया कि विगत 5 वर्षों से झाटीबन की मां शीतला स्व-सहायता समूह द्वारा हर वर्ष होली के अवसर पर हर्बल गुलाल बेचा जाता है।
हर्बल गुलाल को पलास, धवई, सिन्दुर, मेहन्दी, चुकन्दर, लाल भाजी, पालक, हल्दी एवं गुलाब जल से बनाया जा रहा है, जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र कोण्डागांव द्वारा समूह को तकनीकी मार्गदर्शन के साथ आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराये गये हैं। यह गुलाल होली पर बाजारों में बिकने वाले हानिकारक रासायनिक गुलालों से होने वाले दुष्प्रभावों जैसे त्वचा में एलर्जी, अस्थमा, सिर दर्द, खुजली एवं इनफेक्शन से बचाता है तथा त्वचा को शीतलता प्रदान करते हुए प्राकृतिक वस्तुओं से बनने के कारण त्वचा के लिए गुणकारी भी होता है।
हर्बल गुलाल के निर्माण हेतु समूह के सदस्यों द्वारा वर्ष भर आवश्यक वनोत्पादों का संग्रहण किया जाता है। कलेक्टर परिसर के अलावा होली के पूर्व घड़ी चौक में भी हर्बल गुलाल का स्टॉल लगाकर विक्रय किया जाएगा।