विधिक साक्षरता शिविर का कार्यक्रम संपन्न

रामानुजगंज (पृथ्वीलाल केशरी) जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत नगरा के धनपुरी ग्राम में विधिक साक्षरता शिविर का शुभारंभ माता सरस्वती एवं महात्मा गांधी जी के प्रतिमा में दीप प्रज्वल्लन एवं माल्यार्पण कर किया गया।
जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हेमन्त सरार्फ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओ को अपने अधिकारों के साथ अपनी जिम्मेदारियों को भी समझना अत्यंत आवश्यक है ।
क्यों कि अपराध की शुरूवात घर से ही होती है इसलिये महिलायें अपने घर के माहौल को समझे एवं कभी भी अपने बच्चों को पड़ोसियों के भरोसे छोड कर कही ना जायें व अपने बच्चों कि प्रारंभिक शिक्षा पर विशेष ध्यान दें।
बच्चो के प्रथम गुरु उनकी माता होती है इस नजरियें से माताओं का यह कर्तव्य है कि वे अपने बच्चों को ऐसी शिक्षा दे कि वे समाज के विकास मे अपना योगदान दे सकें। द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीकांत श्रीवास ने कहा कि महिलाओं को शिक्षित होना जरूरी है ।
ताकि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकें। अपने बच्चों के साथ तालमेल बनाए रखने के साथ ही घर में अच्छा माहौल दें तभी बच्चे सुसंस्कारित होंगे,जो एक अच्छे समाज का निर्माण करेंगे।
आज के दौर में महिलाएं किसी से कम नहीं है सभी क्षेत्रों में महिलाओं ने अपने कदम जमायें हुए है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय के अधिवक्ता किरण यादव के द्वारा घरेलू हिंसा,भरण पोषण के साथ महिलाओं के कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लोकेश कुमार,व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 01 शाश्वत दुबे,अधिवक्ता गण सहीत भारी संख्या में महिलाएं एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।