Chhattisgarh
CG jobs: 7 मार्च को 566 पद भरे जाएंगे

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
CG jobs।कांकेर। एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोडेजुंगा कांकेर में 07 मार्च को सुबह 11 से अपरान्ह 03 बजे तक किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा कुल 566 रिक्तियां के आधार पर भर्ती की जाएगी।
राजनांदगांव की भी खबर पढ़े शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव में 6 मार्च को सुबह 10.30 बजे से ड्रोल्स पेट फूड प्राइवेट लिमिटेड राजनांदगांव ने प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया है।
जिसमें व्यवसाय विद्युतकार, मैकेनिक डीजल, फिटर, वेल्डर, टर्नर, इन्स्ट्रुमेंटेशन, फिटर अप्रेंटिसशिप इन बॉयलर, विद्युतकार अप्रेंटिसशिप इन बॉयलर में आईटीआई उत्तीर्ण पुरुष प्रशिक्षार्थी अपने समस्त शैक्षणिक और आवश्यक प्रमाण पत्र के साथ शामिल हो सकते हैं।