Big news

CG School Education: स्कूलों में शिक्षकों 56601 पद खाली

CG School Education:रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज विधानसभा में  लिखित जवाब  में  बताया कि छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के मौजूदा सेटअप के अनुरूप कुल 56601 पद खाली पड़े हैं।

CG School Education:भाजपा विधायक भावना बोहरा के प्रश्न  के जवाब में बताया कि  राज्य में 5,912 स्कूल ऐसे हैं, जहां केवल एक शिक्षक के भरोसे स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। वहीं, 439 स्कूलों में एक भी शिक्षक पदस्थ नहीं हैं।

बोहरा के दो अन्य प्रश्न पर सीएम साय ने बताया कि 33 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती विचाराधीन है। सीधी भर्ती 2023 में बीएड अहर्ता के कारण सहायक शिक्षको की सेवा समाप्त कर दी गयी है।

उन बर्खास्त शिक्षकों को लेकर राज्य सरकार ने एक कमेटी चीफ सेकरेट्री की अध्यक्षता में बनायी है। ये कमेटी अभ्यावेदनों का परीक्षण और शासन को सुझाव देगी।

Back to top button