बच्चों ने मांगा था साफ पानी, स्कूल ने पिलाया मौत का घूंट — शासन की शर्मनाक चुप्पी

रामानुजगंज (पृथ्वी लाल केशरी)…बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रघुनाथनगर स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पीलिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्कूल की सातवीं कक्षा की एक छात्रा की मौत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है, लेकिन शासन और प्रशासन की चौंकाने वाली निष्क्रियता पर अब सवाल उठने लगे हैं।
गंदे पानी ने ली जान, प्रशासन बना दर्शक
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल के पीने के पानी के टैंक को लंबे समय से साफ नहीं किया गया था, जिसके कारण बच्चे गंदा और दूषित पानी पीने को मजबूर थे।
कई बार स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने इस पर आपत्ति और विरोध जताया, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली।
नतीजा — दूसरी बार पीलिया का प्रकोप फैला और एक मासूम छात्रा की जान चली गई।
“स्वच्छता रैली के नाम पर दिखावा
विडंबना यह है कि यही प्रशासन बच्चों से स्वच्छता रैली निकालकर दिखावा करता है, जबकि उन्हीं बच्चों को स्वच्छ पानी तक उपलब्ध नहीं करा पा रहा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एक महीने पहले भी कई बच्चे पीलिया से पीड़ित हुए थे, लेकिन उस समय भी प्रशासन ने सिर्फ कागजी जांच कर खानापूर्ति कर दी। आज वही लापरवाही एक मासूम की मौत का कारण बन गई।
जनता का सब्र टूट रहा है
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर इस बार भी जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे जन आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। परिजनों ने कहा —अगर यह किसी बड़े अधिकारी या नेता के बच्चे के साथ होता, तो अब तक दर्जनों जांच बैठ जातीं। लेकिन गरीब की बेटी के लिए किसी को फर्क नहीं पड़ता।”